IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की हार के 3 कारण

RCBvsRR
RCBvsRR

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में बेहतर खेल के बाद अब मुश्किलें होती जा रही है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले दो मैचों में जीत हासिल की लेकिन बाद में उन्हें लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में दूसरी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मुकाबले में आरसीबी ने कोई मौका नहीं दिया। हालांकि माना जा रहा था कि मैच में कड़ा संघर्ष होगा लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।

आरसीबी की टीम इस जीत के साथ लय पकड़ चुकी है। आरसीबी की टीम के लिए पहले चीजें ठीक नहीं चल रही थी लेकिन बाद में उन्होंने मजबूती के साथ वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में पराजित किया और अब राजस्थान रॉयल्स को हार झेलने पर मजबूर कर दिया। इस आर्टिकल में राजस्थान रॉयल्स की हार का तीन मुख्य कारणों के बारे में जिक्र किया गया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

राजस्थान रॉयल्स की हार के 3 कारण

कम स्कोर

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

राजस्थान रॉयल्स की हार का मुख्य कारण कम स्कोर बनाना रहा है। पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी में बेहतर नहीं किया, जिससे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने कम लक्ष्य था जिसे उन्होंने बिना दबाव के हासिल कर लिया। 20 रन और ज्यादा होने पर मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता था। हालांकि ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों की भी इसमें कमी मानी जा सकती है।

युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी

युजवेंद्र चहल-कोहली
युजवेंद्र चहल-कोहली

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के सामने युजवेंद्र चहल ने मुश्किलें खड़ी की। चहल ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी के दम पर न केवल रन रोके बल्कि तीन विकेट हासिल कर मैन ऑफ़ द मैच भी हासिल किया। चहल की गेंदबाजी के कारण रॉयल्स के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और वे मैच में चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं बना पाए।

विराट कोहली की धाकड़ पारी

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली का बल्ला इस आईपीएल में पहली बार चला। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली नाबाद 72 रन बनाकर मैच खत्म करके लौटे। कोहली की इस पारी को भी राजस्थान रॉयल्स की हार का एक कारण माना जाना चाहिए।

Quick Links