KL Rahul to join RCB: केएल राहुल पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल अपनी मौजूदा फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का साथ छोड़ सकते हैं।
राहुल आईपीएल 2022 से एलएसजी की टीम का हिस्सा बने हुए हैं और उनकी कप्तानी में टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंचने में भी सफल रही थी। हालांकि, 17वें सीजन का आखिरी चरण के दौरान राहुल और फ्रेंचाइजी के मालिक के बीच विवाद देखने को मिला था। तभी से ऐसे कयास लगने शुरू हो गए थे कि 18वें से पहले वह लखनऊ के साथ अपना नाता तोड़ लेंगे।
अगर ऐसा होता है तो राहुल मेगा ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी उनके ऊपर दांव लगा सकती है, जिसके तीन मुख्य कारण हैं।
इन 3 वजहों की चलते RCB मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को खरीद सकती है
3. फ्रेंचाइजी को मिलेगा विकेटकीपर बल्लेबाज का ऑप्शन
आईपीएल 2024 के बाद दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। ऐसे में आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को एक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपने स्क्वाड में शामिल करना होगा। राहुल उसके लिए बिल्कुल उपयुक्त दावेदार हैं। पिछले कुछ समय में राहुल ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा वह कितने कमाल के बल्लेबाज हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है।
2. फाफ डू प्लेसी की जगह कप्तान बन सकते हैं
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अगर आरसीबी फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं करती तो ये ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं होगी। डू प्लेसी तीन सालों से लगातार बतौर कप्तान फेल होते आए हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस बार आरसीबी की कप्तानी किसी दूसरे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाएगी। राहुल अगर आरसीबी की टीम में शामिल होते हैं, तो उनको कप्तानी मिलना तय है।
1. बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं
अगर फाफ डु प्लेसि को रिटेन नहीं किया जाता है, तो RCB न केवल अपने कप्तान बल्कि एक ओपनर को भी खो देगी। ऐसे में केएल राहुल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। राहुल के पास आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने का अच्छा अनुभव है। वह पहले भी इस फ्रेंचाइजी के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं।