3 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ते ही विराट कोहली महानतम टेस्ट खिलाड़ी बन सकते हैं

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। विराट हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण उन्हे ‘रन मशीन’ का नाम दिया गया है। विराट जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसे देखने पर लगता है कि जैसे कई और रिकॉर्ड भी वो अपने नाम किए बिना नहीं रहने वाले हैं।

वहीं 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट ने बेहरीन प्रदर्शन करते हुए 693 रन स्कोर किए थे। 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट ने 3 टेस्ट में एक शतक की मदद से 289 रन बनाए थे।

विराट का अभी तक टेस्ट मैचों का स्कोर-

मैच- 73 रन- 6331 औसत- 54.6 शतक- 24 अर्धशतक- 12 दोहरे शतक- 6

ऐसे शानदार प्रदर्शन के बाद अभी भी कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जो विराट को अपने करियर में तोड़ने हैं। अगर विराट इन टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ देंगे तो वो दुनिया में अब तक के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे।

#3 ब्रायन लारा के 400 रन

ब्रायन लारा दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शामिल हैं। ब्रायन को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है। 1994 में उन्होंने एंटिगा में 375 रन बनाए थे और सर गैरफील्ड सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसी मैदान में ब्रायन ने एक और रिकॉर्ड बनाते हुए टेस्ट मैच में 400 रन बनाए थे। विराट लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में विराट अगर ब्रायन के 400 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेते हैं, तो महान बनने की तरफ उनका ये एक कदम होगा।

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बना सकते हैं 'तिहरा शतक'

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 सचिन तेंदुलकर के 51 शतक

जब भी कभी टेस्ट या वनडे में कोई रिकॉर्ड टूटता था तो स्क्रीन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम होता था। तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने अपने करियर में टेस्ट मैचों में 51 शतक जड़े हैं।

कोहली इन दिनों जैसे बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक बनाते जा रहे हैं उसे देखने के बाद तो साफ है कि वो सचिन के इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने में ज्यादा वक्त नहीं लेंगे। 73 टेस्ट मैचों में विराट ने 24 शतक जड़े हैं। अगर विराट का बल्ला यूं ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगें।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं

#1 सर डॉन ब्रैडमैन के दोहरे और तिहरे शतक

क्रिकेट में ब्रैडमैन को सबसे महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में बेहद शानदार 99.94 की औसत से 6994 रन बनाए हैं। ब्रैडमैन के ऐसे दो रिकॉर्ड हैं जिन्हें विराट कोहली से तोड़ने की उम्मीद की जा सकती है।

विराट कोहली अगर इसी रफ्तार से खेलते रहे तो बहुत जल्द वो ब्रैडमैन के 12 दोहरे शतक का रिकॉर्ड बहुत आसानी से अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल विराट कोहली के नाम 6 दोहरे शतक हैं। साथ ही ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। अगर ऐसा कारनामा विराट कर पाते हैं तो वो दुनिया में महानतम टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 3 भुला दिए गए भारतीय क्रिकेटर जो वर्ल्ड कप के लिए टीम का बैकअप बन सकते हैं

लेखक: उदय जोशी

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by मयंक मेहता