3 टीमें जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में USA के धाकड़ बल्लेबाज आरोन जोंस को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती हैं 

आरोन जोंस ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को दो मैच जिताए हैं (PC: BCCI)
आरोन जोंस ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को दो मैच जिताए हैं (PC: BCCI)

Aaron Jones In IPL 2025 Mega Auction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यूएसए ने दिखाया है कि वे कोई कमजोर टीम नहीं है और उनके अंदर भी बड़ी टीमों को चुनौती देने की पूरी ताकत है। यूएसए ने अब तक खेले तीन मैचों में पहले पाकिस्तान को धूल चटाई और फिर कनाडा को भी रौंदा।

हालांकि, तीसरे मैच में भारत के हाथों मेजबान टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन उस मैच में भी यूएसए की टीम जीत के बेहद करीब थी। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की वजह से यूएसए का भारत के खिलाफ जीत हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाया।

बुधवार को खेले गए इस मैच में नियमित कप्तान मोनांक पटेल के चोटिल होने की वजह से आरोन जोंस ने टीम की अगुवाई की थी। टूर्नामेंट में अब तक जोंस ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभवित किया है। तीन मैचों में जोंस ने 141 रन बनाए और दो बार वह नाबाद रहे हैं।

उनके प्रदर्शन को देखकर यह सोचना गलत नहीं है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के बीच जोंस को खरीदने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों का जिक्र करेंगे जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरोन जोंस को खरीदना चाहेंगी।

ये 3 टीमें IPL 2025 में आरोन जोंस को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगी

3. सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 की उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद आरोन जोंस को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए बहुत उत्सुक होगी, क्योंकि इससे उनके शीर्ष और मध्यक्रम बल्लेबाजी में बहुत ताकत आएगी।

जोंस से उम्मीद की जाएगी कि वे मध्यक्रम में अब्दुल समद, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे और इससे उन्हें पूरी आजादी के साथ खेलने का मौका मिलेगा। जोंस गेंद पर जोरदार प्रहार करने के साथ-साथ गैप में शॉट्स खेलकर सिंगल डबल चुराने में भी माहिर हैं। यह खासियत उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए और भी पसंदीदा बना देती है।

2.मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम (Photo: BCCI)
मुंबई इंडियंस की टीम (Photo: BCCI)

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस आरोन जोंस को अपने स्क्वाड में जोड़कर काफी खुश होगी। यूएसए का यह बल्लेबाज उनके मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेगा। पिछले सीजन में मुंबई का मध्यक्रम बुरी तरह से फ्लॉप नजर आया था।

हालांकि, मुंबई के पहले से मध्यक्रम में कई धाकड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके पास जोंस जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ सिंगल लेने के लिए स्ट्राइक रोटेट भी कर सके।

1. कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर की टीम टाइटल जीतने के बाद (Pc: BCCI)
केकेआर की टीम टाइटल जीतने के बाद (Pc: BCCI)

आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक संतुलित टीम है, लेकिन आरोन जोंस एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस टीम में पूरी तरह से फिट बैठेंगे। जोंस इस फ्रेंचाइजी के लिए मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं, जो बीच के ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना सकता है। इसके अलावा टारगेट का पीछा करते हुए जोंस टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। जोंस से श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और नितीश राणा जैसे खिलाड़ियों के साथ अच्छी साझेदारी बनाने की उम्मीद की जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications