3 टीमें जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 190+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया 

भारतीय क्रिकेट टीम 
भारतीय क्रिकेट टीम 

टी20 क्रिकेट आज दुनिया भर में अपनी जगह बना चुका है और यह खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों का भी सबसे पसंदीदा फॉर्मेट बन चुका है। दर्शकों को इस प्रारूप में खूब चौके-छक्के देखने को मिलते हैं और मैदान में बल्लेबाजों के द्वारा रचनात्मक शॉट भी दर्शकों की रुचि बढ़ाते हैं। इस प्रारूप में गेंदबाजों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बल्लेबाज पूरी तरह से गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं और तेजी से रन बनाते हैं। इस प्रारूप में अक्सर टीमों को बड़े लक्ष्य का पीछा करना पड़ता है। अक्सर वही टीमें इस प्रारूप में लक्ष्य का सही तरीके से पीछा कर पाती हैं जिनके बल्लेबाज सही तरीके से प्रदर्शन करते हैं।

T20 क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए 190 रन से ज्यादा का टारगेट का पीछा करना आसान नहीं होता है। हालाँकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने बड़े लक्ष्यों को आसानी से पीछा किया और इसके पीछे उनकी मजबूत बल्लेबाजी रही है।

यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन टीमों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार 190+ के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है:

#3 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (4)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट के हर प्रारूप में मजबूत मानी जाती है । हालांकि यह टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है लेकिन इसके बावजूद इस टीम को इस प्रारूप में कमजोर नहीं माना जा सकता। इस टीम ने इस प्रारूप में कई बार बड़े लक्ष्यों का सफलतापूर्वक पीछा किया है और जीत हासिल की है ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस प्रारूप में 130 मैच खेले हैं और इस दौरान 190 से भी अधिक के टारगेट का 4 बार सफलतापूर्वक पीछा किया है।

#2 इंग्लैंड क्रिकेट टीम (5)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की वर्तमान समय में सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस प्रारूप में माहिर माने जाते हैं और उनके पास रचनात्मक तरीके से रन बनाने की भी कला है। वर्तमान समय में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी सीमित ओवरों के प्रारूप में किसी भी टारगेट का पीछा करने में सक्षम है और इस बात को उन्होंने कई बार साबित भी किया है। इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम में एक कप्तान इयोन मोर्गन, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। इंग्लैंड की टीम ने इस प्रारूप में 126 मैच खेलते हुए 5 बार 190+ के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है।

#1 भारतीय क्रिकेट टीम (7)

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बड़े लक्ष्यों का पीछा करने में माहिर और टीम का रिकॉर्ड भी इस बात को बखूबी साबित करता है। भारतीय टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाने में माहिर हैं। भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में 136 मैच खेले हैं और इस दौरान सबसे ज्यादा 7 बार 190+ के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है।

Quick Links