3 फ्रेंचाइजी जो IPL Auction के दौरान केएल राहुल को कर सकती हैं टार्गेट, पुरानी टीम में होगी वापसी?

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
केएल राहुल अगले सीजन किस टीम के लिए खेलेंगे?

3 Teams Could Target KL Rahul In IPL Auction : आईपीएल के ऑक्शन में अभी काफी वक्त है लेकिन चर्चा अभी से शुरू हो गई है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जा सकता है। इसके अलावा किस खिलाड़ी को रिलीज किया जा सकता है और किसे टीम में बरकरार रखा जा सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर भी अभी से काफी कयास लगाए जाने लगे हैं।

केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले दो सीजन प्लेऑफ में पहुंचाया था लेकिन तीसरे सीजन टीम वह कारनामा नहीं दोहरा पाई। केएल राहुल का खुद का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। पिछले सीजन केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद भी हो गया था। ऐसे में इस बात की संभावना है कि केएल राहुल को अब शायद रिटेन ना किया जाए।

अगर केएल राहुल को रिटेन ना किया गया तो फिर वो मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। ऐसे में 3 ऐसी टीमें हैं जो केएल राहुल को टार्गेट कर सकती हैं।

ये 3 टीमें केएल राहुल को खरीद सकती हैं

3.गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था और इसके बाद फाइनल में भी पहुंचे। हालांकि हार्दिक पांड्या के जाने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टीम उतना बेहतर नहीं कर पाई। कप्तानी की वजह से शुभमन गिल की बल्लेबाजी भी काफी प्रभावित हुई। इसी वजह से टीम चाहेगी कि उन्हें इस सीजन कोई कप्तानी का विकल्प मिल जाए और केएल राहुल इसके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

2.पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम भी लीडरशिप की समस्या से जूझ रही है। पिछले सीजन शिखर धवन इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद सैम करन ने कप्तानी जरूर की लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसे में पंजाब किंग्स केएल राहुल को दोबारा ला सकती है जो इससे पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। केएल राहुल के आने से पंजाब किंग्स को टॉप ऑर्डर में बेहतर बल्लेबाज भी मिल जाएगा।

1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

आरसीबी की टीम भी केएल राहुल को टार्गेट कर सकती है। इसकी वजह यह है कि आरसीबी के पास विराट कोहली के अलावा बल्लेबाजी में कोई दूसरा बड़ा भारतीय बल्लेबाज नहीं है। केएल राहुल अगर आते हैं तो फिर टीम को बैटिंग में अच्छा बैलेंस मिलेगा। दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद विकेटकीपिंग का विकल्प भी केएल राहुल के रूप में मिल जाएगा और इसी वजह से केएल राहुल को आरसीबी खरीद सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now