Rishad Hossain In IPL 2025 Mega Auction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण में बांग्लादेशी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में लगभग क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में युवा लेग स्पिनर रिशाद होसैन का अहम योगदान रहा है।
रिशाद होसैन ने अब तक खेले 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.25 का रहा है। होसैन के प्रदर्शन को देखते हुए कयास लग रहे हैं कि अगर वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होते हैं, तो उनके ऊपर कई बड़ी टीमें बोली लगाने के लिए तैयार रहेंगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों का जिक्र करेंगे जो रिशाद होसैन को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में खरीद सकती हैं।
ये 3 टीमें IPL 2025 में रिशाद होसैन को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगी
3. मुंबई इंडियंस
इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस का आता है, जिनका आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टूर्नामेंट में मुंबई की गेंदबाजी इस बार काफी कमजोर रही थी, जिसका फ़ायदा विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने अच्छे से उठाया था। टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला 11 मैचों में सिर्फ 13 विकेट ले सके थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.91 का रहा था। चावला की उम्र को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद अब वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं बना पाएंगे। ऐसे में रिशाद होसैन मुंबई इंडियंस के लिए उनका अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।
2. पंजाब किंग्स
आईपीएल 2024 में शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और एक बार फिर फ्रेंचाइजी का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। पंजाब की टीम में स्पिनर के तौर पर राहुल चाहर ही प्रमुख गेंदबाज हैं। पिछले सीजन में वह 9 मैचों में सिर्फ 10 विकेट ले पाए थे। पंजाब किंग्स की टीम को एक ऐसे लेग स्पिनर की बेहद जरूरत है, जो विकेट निकालने के साथ-साथ रन भी रोके। रिशाद होसैन इस पैमाने पर बिल्कुल फिट बैठते हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने का मौका नहीं छोड़ेगी।
1. रॉयल चैलेंजेज बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी रिशाद होसैन को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने में पूरी रुचि दिखाएगी। कमजोर गेंदबाजी हमेशा से उनकी सबसे बड़ी परेशानी रही है। आरसीबी के पास स्पिनर्स हैं, उनकी बीच के ओवरों में हमेशा काफी पिटाई होती है। ऐसे में आरसीबी की फ्रेंचाइजी अगर होसैन को आगामी सीजन के लिए साइन करती है, तो वह अपनी घूमती गेंदों से दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशानी में डाल सकते हैं।