वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल जहां एक तरफ इंग्लैंड के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और समर्थकों को एक बार फिर निराशा झेलनी पड़ी। लॉर्ड्स में 14 जुलाई को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की।
मुकाबला टाई रहा जिसके बाद सुपर ओवर कराया गया और फिर सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद इंग्लैंड को मैच में ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया। इंग्लैंड का तो पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया, लेकिन न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के इतने करीब आने के बावजूद झटका लगा है।
हालांकि, वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार दो बार वर्ल्ड कप फाइनल गंवाने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम नहीं है। एक नजर डालते हैं लगातार दो बार वर्ल्ड कप फाइनल गंवाने वाली 3 टीमों पर।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: व्यक्तिगत अवॉर्ड जीतने वाले सभी खिलाड़ी और रिकॉर्ड
#3 इंग्लैंड (1987, 1992)
1987 में इंग्लैंड दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड बून (75) की बदौलत 253 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 1 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन फिर वापसी की और करीबी मुकाबले में 5 रनों से हार गए।
1992 में एक बार फिर इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई और इस बार उनका सामना पाकिस्तान से हो रहा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमरान खान (72) और जावेद मियांदाद (58) की बदौलत 249 रन बनाए थे। वसीम अकरम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और इंग्लैंड को 227 पर समेटकर पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप जिता दिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।