#2. राजस्थान रॉयल्स
पिछले कुछ सत्रों में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अनियमित रहा है। कभी तो ऐसा लगता है कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं लेकिन कुछ मैचों के बाद हमें अपनी राय बदलनी पड़ती है।
इस बार जब हम रॉयल्स का विश्लेषण करें तो मालूम होता है कि अभी भी इस टीम में कई कमज़ोरियाँ हैं।जिनकी वजह से उनके आईपीएल ट्रॉफी उठाने की संभावना ना के बराबर है।
मसलन, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर टूर्नामेंट के बीच से ही अपने देश लौट जाएंगे। इससे टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट आएगी।
इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को छोड़ कर टीम के पास कोई भी बेहतरीन भारतीय पेसर नहीं है और बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे के अलावा कोई भी प्रभावशाली भारतीय बल्लेबाज नहीं है।
स्पिन गेंदबाजी विभाग में भी अनुभवहीन खिलाड़ी है। श्रेयस गोपाल और कृष्णप्पा गौतम जैसे स्पिनरों ने पिछले सीज़न में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी अनुभव की कमी उनका एक कमज़ोर पक्ष है।