इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का तेरहवां संस्करण अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव था। खिलाड़ियों को पहली बार मैदान में बिना दर्शकों के खेलना पड़ा और साथ ही कुछ सख्त नियमों का भी पालन करना पड़ा। टूर्नामेंट की शुरुआत अनिश्चितता में की गई थी और किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि बीसीसीआई इस सीजन टूर्नामेंट का संचालन सफलतापूर्वक करवा पायेगा। हालांकि, यह आइपीएल के सबसे बेहद प्रतिस्पर्धी संस्करणों में से एक था। आखिरी लीग मैच के बाद ही हमें टूर्नामेंट के प्लेऑफ की चार टीमों का पता लग पाया था, जो यह बताता है कि टूर्नामेंट कितना दिलचस्प था।
आईपीएल के पिछले सीजन के बाद अब टीमों की नजर इस सीजन से पहले होने वाले आईपीएल ऑक्शन पर है। इस साल का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होगा। इस बार कुल 1097 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम भेजा है। इस बार नीलामी में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल है। अर्जुन का ऑक्शन के लिए बेस प्राइस 20 लाख है। अर्जुन एक बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की भी कला जानते हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली थी।
यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो अर्जुन तेंदुलकर को खरीद सकती हैं।
3 टीमें जो अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल ऑक्शन में खरीद सकती हैं
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले आईपीएल सीजन काफी हद तक अच्छा रहा था , उन्हें प्लेऑफ में सनराइज़र्स ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। पिछले सीजन विराट और डीविलियर्स को बल्लेबाजी में पडीक्कल का अच्छा साथ मिला था लेकिन उनके ऑलराउंडर्स ने काफी निराश किया था। शिवम दुबे, मॉरिस और मोईन अली ये सभी ऑलराउंडर अच्छा करने में असफल रहे थे और यही वजह है कि आरसीबी ने इन सभी को रिलीज कर दिया है। इस साल नीलामी में टीम अर्जुन तेंदुलकर पर दांव लगा सकती है। अर्जुन का बेस प्राइस भी कम है और विराट की कप्तानी में यह एक उपयोगी खिलाड़ी बन सकते हैं।
#2 राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स का तब से आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम हर साल नए खिलाड़ियों और योजनाओं के साथ आती है लेकिन मैदान पर इसका असर नहीं दिखता। पिछले सीजन टीम के पास स्मिथ, स्टोक्स, बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी थे लेकिन टीम अंतिम स्थान पर रही। राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक भारतीय ऑलराउंडर की कमी साफ़ दिखती है, चार ही विदेशी खिलाड़ियों के कारण टीम का बैलेंस नहीं बनता है। अर्जुन तेंदुलकर अगर राजस्थान की टीम में आते हैं तो टीम का बैलेंस बेहतर हो सकता।
#1 मुंबई इंडियंस
जब नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर का नाम दिखा तो सभी के मन में यही आया कि इन्हें बिना किसी संदेह के मुंबई इंडियंस की टीम खरीद सकती है। अर्जुन तेंदुलकर को कई बार मुंबई का समर्थन करते हुए भी देखा गया है और वो टीम के माहौल से भी परिचित है। मुंबई की टीम वैसे भी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती है , ऐसे में अगर अर्जुन को मुंबई की टीम खरीदती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।