क्रिकेट के सभी प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करना कभी भी आसान काम नहीं रहा है। हमनें देखा है कि किस तरह कई बार छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीमों का हार का सामना करना पड़ता है। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हो तो आप पर दवाब भी होता है। बड़े लक्ष्य के होने पर आपको तेजी से रन बनाने होते हैं और कई बार इस कोशिश में बल्लेबाज अपना विकेट गवांते चले जाते है। आईपीएल (IPL) का 14 वां संस्करण खेला जा रहा है और इस सीजन भी दर्शकों को हर सीजन की तरह बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय खिलाड़ी जो 50 टी20 पारियां खेलने के बावजूद कभी शून्य पर आउट नहीं हुए
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल काम माना जाता है। यहां छोटे लक्ष्य भी आसानी से चेस नहीं होते हैं। मुंबई इंडियंस अक्सर छोटे टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव करती है और इसका उदहारण हमें इस सीजन भी देखने को मिला है। हालांकि आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है, जब बड़े लक्ष्य का पीछा भी टीमों ने बड़ी आसानी से किया है और बिना कोई विकेट खोये जीत हासिल की है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीमों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में बिना विकेट खोये सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया करते हुए जीत हासिल की।
3 टीमें जिन्होंने IPL में बिना विकेट खोये सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (178) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021
आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुयी। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने जल्दी ही कई विकेट खो दिए। हालांकि इसके बाद शिवम दुबे और तेवतिया तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों की शानदार पारियों की मदद से टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाये।
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने 16.3 ओवर में 181 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। पडीक्कल ने इस मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगते हुए नाबाद 101 रन बनाये। वहीं कप्तान कोहली ने भी नाबाद 72 रनों की शानदार पारी खेली।
#2 चेन्नई सुपर किंग्स (179) बनाम किंग्स XI पंजाब, 2020
आईपीएल 2020 के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स XI पंजाब से हुआ। पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 63 रन बनाये और इस तरह पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाये।
179 रन के लक्ष्य का चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाजों की खराब फॉर्म को देखते हुए आसान नहीं लग रहा था। हालांकि उम्मीद के बिलकुल विपरीत सीएसके के दोनों ओपनर वॉटसन और फाफ डू प्लेसी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। वाटसन ने 83 तथा डू प्लेसी ने 87 रन का योगदान दिया था।
#1 कोलकाता नाइट राइडर्स (184 ) बनाम गुजरात लायंस, 2017
आईपीएल 2017 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच हुए मैच में दर्शकों को केकेआर की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाये थे। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंभीर और लिन की जोड़ी ने गुजरात के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में गंभीर ने नाबाद 76 तथा लिन ने नाबाद 93 रन बनाये थे और दोनों ने 184 रन की साझेदारी की थी।