3 Teams Defeated Most Times RCB: जब भी IPL की सबसे बड़ी टीमों की बात होती है, तो उसमें आरसीबी का नाम जरूर लिया जाता है। भले ही ये टीम अब तक ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई है, लेकिन इसके बावजूद टीम का फैन बेस काफी तगड़ा है। इसकी मुख्य वजह कहीं ना कहीं विराट कोहली हैं, जो शुरुआत से ही इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, जिसमें आरसीबी टीम की कोशिश अपना पहला टाइटल जीतने की होगी। टूर्नामेंट में कई टीमों के खिलाफ आरसीबी ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें हराने में कामयाबी हासिल की है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार RCB को धूल चटाई है।
3. मुंबई इंडियंस (19 बार)
मुंबई इंडियंस की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज है, जो पांच बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। आरसीबी और एमआई की टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तो नजारा देखने लायक होता है। IPL के इतिहास में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान MI ने 19 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी 14 मुकाबले जीतने में सफल रही है।
2. कोलकाता नाइट राइडर्स (20 बार)
आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ अब तक 34 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उसने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, केकेआर की टीम 20 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब रही है। केकेआर की बात करें, तो IPL 2024 में उसने टाइटल अपने नाम किया था और अब उसके नाम तीन खिताब हो गए हैं। IPL के आगामी सीजन में भी केकेआर अपने पिछले सीजन की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
1. चेन्नई सुपर किंग्स (21 बार)
IPL में आरसीबी को सबसे ज्यादा बार चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया है। सीएसके ने आरसीबी को 21 बार धूल चटाई है। दोनों टीमों के बीच 33 मैच खेले गए हैं और इस दौरान सीएसके ने 21 मैच जीते हैं और आरसीबी 11 मैच जीत पाई है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।