3 Teams with Consecutive Test Wins: बुलावायो में खेल गए टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल कर ली है। प्रोटियाज ने जिम्बाब्वे को एक पारी व 236 रनों से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 626/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। जवाबी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 170 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद मेहमान टीम फॉलो-ऑन खेलने उतरी और 220 रनों पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस जीत के हीरो कप्तान वियान मुल्डर रहे, जिन्होंने 367* रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस पारी की मदद से वह प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल भी जीते। दक्षिण अफ्रीका की ये पिछले 10 टेस्ट मैचों में लगातार दसवीं जीत रही। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार 10 टेस्ट जीते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन टीमों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने लगातार 10 टेस्ट जीते हैं।
3 टीमें जिन्होंने जीते हैं लगातार 10 टेस्ट
3. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करती आ रही है। इसका बड़ा क्रेडिट टेम्बा बावुमा की कप्तानी को भी जाता है। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। यह दूसरा मौका था, जब दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टाइटल जीता। दक्षिण अफ्रीका की जीत का सिलसिला 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से शुरू हुआ था, जो 2025 में अभी तक कायम है। इस दौरान अफ्रीकी ताम वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को धूल चटा चुकी है।
2. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। भले ही मौजूदा समय में यह टीम इस फॉर्मेट में इतनी मजबूत नजर नहीं आती। लेकिन लंबे दौर तक टेस्ट क्रिकेट में इस टीम का दबदबा देखने को मिल चुका है। 1984 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था, उस साल टीम ने लगातार 11 टेस्ट जीते थे।
1. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम है, जो दो बार इस कारनामे को करने में सफल रही है। कंगारू टीम ने पहली बार इस रिकॉर्ड को 1999 से 2001 के बीच बनाया था। इस दौरान टीम लगातार 16 टेस्ट जीती थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2005-2008 के बीच लगातार 16 मैचों में जीत अर्जित की थी।