3 युवा भारतीय क्रिकेटर जिनके ऊपर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पैसों की हो सकती है बारिश

3 young indian players could be expensive in ipl 2025 mega auction angkrish raghuvanshi tilak varma dhruv jurel
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन युवा भारतीय खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश (Photo Credit: X/@dhruvjurel21, @AwaaraHoon)

3 Young Indian Players Could Be Expensive In IPL Mega Auction: आईपीएल में शुरुआत से युवा भारतीय खिलाड़ियों का बोल-बाला रहा है। कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में खेलने का भी मौका मिला। घरेलू टी20 टूर्नामेंट से लेकर अंडर-19 विश्व कप तक इन युवा खिलाड़ियों को पहले तलाशने और फिर तराशने का काम आईपीएल में किया जाता है। आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलना इन युवा प्रतिभाओं के लिए शानदार अनुभव साबित होता है।

आईपीएल में सीजन-दर-सीजन ऐसे कई युवा भारतीय खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जो आगे चलकर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे हैं। इस दौरान सभी ने आईपीएल अनुभव को बेहद खास स्थान दिया है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं तीन ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनपर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारी भरकम बोली देखने को मिल सकती है।

इन 3 युवा भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

3.अंगकृष रघुवंशी

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 में अपना डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी 10 लीग मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान आईपीएल 2024 में अंगकृष ने 155.24 की स्ट्राइक रेट और 23.29 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 163 रन बनाए थे, जिसमें एक 54 रनों की अर्धशतकीय पारी शामिल थी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के चलते टीमों के पास रिटेन खिलाड़ियों की सीमित संख्या होगी, जिसके चलते अंगकृष को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, उन्हें अपने प्रदर्शन के दम पर नीलामी में बड़ी कीमत मिल हो सकती है।

2.तिलक वर्मा

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे तिलक वर्मा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है। दरअसल, मुंबई इंडियंस के पास रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट में पहले से कई अनुभवी नाम शामिल हैं। तिलक वर्मा 38 आईपीएल मैचों में 146.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 1156 रन बना चुके हैं, जिसमें कुल 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। तिलक वर्मा मेगा ऑक्शन में बड़ा नाम बनकर उभर सकते हैं।

1.ध्रुव जुरेल

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे ध्रुव जुरेल ने साल 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अभी तक ध्रुव जुरेल कुल 27 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें जुरेल के नाम 151.53 की स्ट्राइक रेट से 347 रन दर्ज हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल वर्तमान में जारी यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लॉयंस की ओर से खेलते हुए 3 मुकाबलों में 165 की स्ट्राइक रेट से 137 रन बना चुके हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कदम रखते ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर संभवत: ध्रुव जुरेल पर पैसों की बारिश हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now