ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले 3 सबसे युवा खिलाड़ी

युवराज सिंह और शुभमन गिल
युवराज सिंह और शुभमन गिल

भारत और न्यूजीलैंडके बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला आज से साउथैम्पटन में शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है। इस फाइनल मुकाबले में खेलते ही भारतीय टीम के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जायेगी। वो खास उपलब्धि ये है कि भारत इस फाइनल में खेलने के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट के अलग-अलग प्रारूपों के पहले संस्करण में फाइनल खेलने वाली पहली टीम बन जायेगी। भारत इससे पहले 2007 में टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंचा था और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी चुनौती पेश करेगी।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैं

आईसीसी टूर्नामेंट हर देश के लिए बहुत खास होते हैं और इन्हें जीतने के लिए सभी टीमें पूरा दमखम लगा देती हैं। इन टूर्नामेंट में ज्यादातर देश अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देते हैं लेकिन भारत ने हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिए हैं। ऐसे में कई युवा खिलाड़ी रहे, जो बहुत ही कम उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सबसे युवा भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेला है।

ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले 3 सबसे युवा खिलाड़ी

#3 शुभमन गिल (21 साल, 283 दिन)

ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उद्घाटन आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह प्राप्त की है। गिल इस भारतीय टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। काफी लोगों को मयंक अग्रवाल के खेलने की उम्मीद थी लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस युवा बल्लेबाज पर ही अपना भरोसा दिखाया और उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल किया। गिल का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन था लेकिन उससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अच्छा किया था और इसी वजह से उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खिलाया गया है।

#2 रोहित शर्मा (20 साल, 147 दिन)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुभमन गिल के ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा के नाम आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पुरुष क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2007 में जब वो टी20 विश्व के फाइनल मुकाबले में खेले थे तब उनकी उम्र 20 वर्ष और 147 दिन थी। फाइनल में रोहित ने 30 रन की अहम पारी खेली थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी रोहित के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दवाब होगा। हालांकि बतौर ओपनर रोहित शर्मा अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करते आये हैं और फाइनल में भी वो अपनी शानदार लय बरकरार रख सकते हैं।

#1 युवराज सिंह (18 साल, 308 दिन)

युवराज सिंह
युवराज सिंह

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम उम्र में भारतीय टीम के लिए खेलने की उपलब्धि युवराज सिंह के नाम दर्ज है। युवराज सिंह ने यह उपलब्धि 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी। युवराज सिंह की उम्र उस समय 18 साल और 308 दिन थी। युवराज ने इस मैच में 18 रन बनाये थे तथा 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन दिए थे। हालांकि यह मुकाबला न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीता था।

Quick Links