आईपीएल शुरू होने का समय नजदीक आने के साथ ही खिलाड़ियों और दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आईपीएल में हर साल कोई न कोई खिलाड़ी कीर्तिमान रचता ही है। गेंदबाज हैट्रिक बनाकर आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और बल्लेबाज शतक के माध्यम से ऐसा करते हैं। हर आईपीएल में दर्शकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ी से बेहतर खेल की उम्मीद जरुर होती है।
इस बार आईपीएल यूएई में होने के कारण ख़ास हो सकता है। यह भी हो सकता है कि भारत की तरह यूएई के मैदानों पर कम स्कोर वाले मैच देखने को मिले। बड़े खिलाड़ी से उम्मीद भी काफी बड़ी की जाती है। फ्लॉप होने पर आलोचना भी आईपीएल में देखी जाती है। हालांकि किसी मैच में अच्छे रन बनाने के बाद उस आलोचना को और उन शब्दों को भूल लोग खिलाड़ी की तारीफ भी करते हैं। यही सब बातें आईपीएल की खूबसूरती में चार चाँद लगाती है। बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को ख़िताब मिलता है लेकिन आईपीएल में कई टीमें ख़िताब नहीं जीतने के बावजूद दर्शकों के दिल जीत लेती है। इस बार भी आईपीएल में कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद की जा सकती है। इस आर्टिकल में आईपीएल के कुछ बल्लेबाजों के बारे में बात की गई है जिन्होंने सबसे ज्यादा गेंद आईपीएल में खेली है।
यह भी पढ़ें: 3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी जो आईपीएल में सफल रहे थे
आईपीएल में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले खिलाड़ी
शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन खेलेंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज का नाम शिखर धवन ही है। बाकी सब खिलाड़ी उनसे नीचे हैं। अब तक शिखर धवन ने आईपीएल में 159 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3669 गेंदों का सामना किया।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने के मामले में भी टॉप खिलाड़ियों में आते हैं। आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा ने कुल 188 मैच खेले हैं और 3744 गेंदों का सामना किया है। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में चार बार चैम्पियन बनाया है।
सुरेश रैना
सुरेश रैना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुरेश रैना इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल में सुरेश रैना ने अब तक 193 मैच खेले हैं। इस दौरान सुरेश रैना ने कुल 3914 गेंदों का सामना किया है। सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए कई मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान और विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली इस लिस्ट में नम्बर एक पर हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 177 मैचों का सामना किया है। विराट कोहली ने आईपीएल में 4112 गेंदों का सामना आईपीएल में किया है। विराट कोहली इस बार इस आंकड़े में और ज्यादा आगे जाएंगे।