4 क्रिकेटर्स जो रह चुके हैं मैच फिक्सिंग में लिप्त लेकिन आप शायद नहीं जानते

#1 मार्लन सैमुअल्स ( वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2000 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 335 मुकाबले खेले हैं। वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए मार्लन सैमुअल्स ने 11000 के करीब अंतर्राष्ट्रीय रन स्कोर किए हैं। अपने खेल के दम पर ही उन्होंने वेस्टइंडीज को उसका पहला आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीताने में भूमिका अदा की थी। इसके साथ ही मार्लन सैमुअल्स के नाम 148 विकेट भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज है। हालांकि भारतीय पुलिस ने आरोप लगाया था कि मार्लन सैमुअल्स बुकी को जानकारी पहुंचा रहे थे। इसके बाद आईसीसी ने उन्होंने दोषी पाया और उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया। दो साल खत्म होने के बाद उन्होंने फिर से क्रिकेट में वापसी की। इसके बाद मार्लन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज को साल 2012 और 2016 का टी20 विश्व कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लेखक: मद्रास चरण अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now