4 Indian Cricketers who don't drink Alcohol: क्रिकेटर्स अपने कई फैंस के लिए आदर्श होते हैं। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर के निजी जीवन को फॉलो करने की भी कोशिश करते हैं। क्रिकेट में पार्टी के दौरान ड्रिंक के साथ सेलिब्रेट करना बहुत पुराना कल्चर रहा है। लेकिन ये खिलाड़ी इन सब चीजों से बिल्कुल दूर हैं, जो हर किसी के लिए एक बड़ा उदाहरण है।
इस खबर में हम आपको टीम इंडिया के ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो शराब से काफी दूर रहते हैं।
1. राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे है। द्रविड़ की छवि एक जेंटलमैन की है, उन्होंने कभी भी कोई नशा नहीं किया है। माना जाता है कि शराब तो दूर की बात हैं, उन्होंने कभी स्मोकिंग भी नहीं की है। इस खिलाड़ी का करियर शानदार रहा और हेड कोच के रूप में भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं।
2. भुवनेश्वर कुमार
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। भुवनेश्वर एक साफ-सुथरी छवि वाले क्रिकेटर रहे हैं। वह ना तो शराब पीते हैं और ना ही कभी स्मोकिंग करते हैं। वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं, लेकिन फिलहाल बाहर चल रहे हैं।
3. विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट ने टीम इंडिया में आने के बाद फिटनेस के मुद्दे को गंभीरता से लिया था। उन्होंने अपना खाना पूरी तरह से बदल दिया था। एक समय था जब कोहली को शराब पसंद थी। लेकिन वह अब इन सब चीजों से काफी दूर हैं, जो युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा उदाहरण भी है।
4. गौतम गंभीर
भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर का नाम भी उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में है जिन्हें कभी शराब की लत नहीं लगी। गंभीर का शराब और धूम्रपान से कोई लेना-देना नहीं है। गंभीर ने 2003 से 2016 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला था। गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति को चुना। लेकिन वह अब एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में लौट आए हैं और टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।