4 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो ICC इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट, 52 विकेट लेने वाला गेंदबाज भी शामिल 

England v West Indies - 1st Test Match: Day One - Source: Getty
England v West Indies - 1st Test Match: Day One - Source: Getty

ICC Men's Emerging Cricketer of The Year Nominees: इस साल को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए खूब सुर्खियां बटोरीं। शनिवार को आईसीसी ने मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। इस लिस्ट में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया का कोई भी प्लेयर इसमें नहीं चुना गया है। आइए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं, जो नॉमिनेट हुए हैं।

4. गस एटकिंसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। वह इंग्लिश बोर्ड के भरोसे पर एकदम खरे उतरे। उन्होंने 11 मैचों में 22.15 की औसत से 52 विकेट झटके। एटकिंसन ने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुए मुकाबले में 12 विकेट हासिल करके धमाका किया था।

3. कमिंडू मेंडिस

कमिंडू मेंडिस के रूप में श्रीलंका को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल गया है। उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 50.03 की लाजवाब औसत से 1451 रन बनाए हैं। वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन के आंकड़े को छूने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी हैं। इस साल अपने करियर का बेस्ट स्कोर मेंडिस ने न्यूजीलैंड (182) के खिलाफ बनाया था।

2. सैम अयूब

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने 2024 में टॉप ऑर्डर पर जिस निडर अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे हर कोई उनका दीवाना बन गया है। अयूब ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की जीत में अहम रोल अदा किया। हाल ही पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। अयूब ने सीरीज में दो शतक लगाए थे। उन्होंने 9 वनडे मुकाबलों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए।

1. शमार जोसेफ

वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज शमार जोसेफ ने भी अपने करियर की शुरुआत जीत के साथ की थी। उन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 विकेट चटकाए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज को गाबा में 8 रन से रोमांचक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लोहा मनवाया था। शमार ने 8 टेस्ट में 29 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications