#4 एलेक्स हेल्स
![Image result for alex hales ipl](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/fd61b-15423429507859-800.jpg 1920w)
सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक होने के बावजूद एलेक्स हेल्स इंडियन प्रीमियर लीग में कोई प्रभाव नहीं दिखा पाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया था डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की जोड़ी की आईपीएल में काफी शानदार रन बनाते हुए देखी गई है लेकिन केन के साथ एलेक्स हेल्स काफी नाकाम साबित हुए।
वहीं पिछली नीलामी में भी एलेक्स हेल्स बिना बिके रह गए थे। 2018 की आईपीएल नीलामी में हेल्स पर किसी भी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि बाद में डेविड वॉर्नर आईपीएल से बाहर हो गए। जिसके बाद डेविड वॉर्नर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में इस बार हेल्स बिना बिके रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिनको रिटेन कर फ्रैंचाइजियों ने चौंका दिया
लेखक: ब्रोकन क्रिकेट
अनुवादक: हिमांशु कोठारी