Cricket Record: टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

बाबर आजम
बाबर आजम

टी-20 मैच में एक बल्लेबाज को हर तरह के शॉट खेलने मेें सक्षम होना चाहिए और विपक्षी टीम द्वारा की गई हर गलती का फायदा लेने में सक्रिय रहना चाहिए। टेस्ट और वनडे की तरह टी-20 में बल्लेबाज के पास समय नहीं होता है। क्रिकेट के सबसे छोट फॉर्मेट में बल्लेबाज को पहली गेंद से ही रन बनाने पड़ते हैं और तभी वह अपनी टीम को लाभ पहुंचा सकता है।

टी-20 में अब तक 20 बल्लेबाज 1,000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं, लेकिन हम एक नजर डाल रहे हैं सबसे तेज 1,000 टी-20 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों पर।

#5 एलेक्स हेल्स - 32 पारी

एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर एलेक्स हेल्स ने 60 टी-20 मैचों में 31.02 की औसत के साथ 1644 रन बनाए हैं। टी-20 में हेल्स के नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज हैं। टी-20 क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के लिए हेल्स ने 32 पारियां खेली थीं। हेल्स ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय रिकॉर्ड्स जिन्हें टेस्ट में ओपनर के तौर पर तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

#4 केविन पीटरसन - 32 पारी

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पीटरसन बेहतरीन स्ट्रोक प्लेयर थे और वह काफी आसानी के साथ अपने शॉट लगाते थे। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 37 मुकाबलों मेें 37.94 की औसत के साथ 1176 रन बनाए जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं।

टी-20 क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के लिए पीटरसन ने भी 32 पारियां खेली थीं। इंग्लैंड को 2010 टी-20 विश्व कप जिताने में पीटरसन ने अहम भूमिका निभाई थी और तीन अर्धशतक लगाए और 62 की शानदार औसत से टूर्नामेंट में कुल 248 रन बनाए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#3 आरोन फिंच - 29 पारी

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज आरोन फिंच ने 52 मैचों में 37.13 की औसत के साथ 1671 रन बनाए हैं। फिंच ने टी-20 में नौ अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले साल 172 रनों की पारी खेलने वाले फिंच ने टी-20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। फिंच ने टी-20 में 1,000 रन पूरे करने के लिए 29 पारियां खेली थीं।

#2 विराट कोहली - 27 पारी

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और टी-20 में सबसे ज़्यादा 2450 रन बना चुके विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने टी-20 में 22 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 50 का है। कोहली ने 27 पारियों में टी-20 में 1,000 रन पूरे किए हैं।

#1 बाबर आजम - 26 पारी

बाबर आजम
बाबर आजम

पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज बाबर आजम ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। पाकिस्तान के लिए बाबर 32 मैचों में 1263 रन बना चुके हैं और उनका औसत 50.52 का है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 26 पारियों में टी-20 क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma