टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी की असली परीक्षा होती है और इसमें जमकर खेलने वाले खिलाड़ी को सम्मान की नजर से भी देखा जाता है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उतार चढ़ाव भी एक खिलाड़ी को देखने पड़ते हैं। इस साल कोरोना वायरस के कारण ज्यादा खेल नहीं हुआ लेकिन बाद में कुछ मुकाबले और सीरीज जरुर देखने को मिली। जितना भी खेल हुआ उनमें खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया और फैन्स ने कम टेस्ट मैच देखकर भी मनोरंजन का अहसास किया क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि इस साल क्रिकेट ही नहीं होगा।
टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ बल्लेबाजों का नाम हर साल के अंत में देखा जाता है कि उनके आंकड़े कैसे रहे। रन और कई तरह के विश्लेषण किये जाते हैं। कई बार खिलाड़ी उम्मीद के अनुरूप खरा नहीं उतर पाता और कई मौकों पर सभी को पीछे भी छोड़ देता है। इस आर्टिकल में साल 2020 के पांच उन बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए।
साल 2020 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले बल्लेबाज
जोस बटलर
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवां स्थान बनाया है। बटलर ने इस वर्ष 9 मैचों की 14 पारियों में 497 रन बनाए। उन्होंने 2 फिफ्टी और एक शतक जड़ा। बटलर का उच्चतम स्कोर 152 रन रहा। हालांकि औसत उनका 38 का ही रहा है।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कम मैचों में भी बड़ा काम किया। 4 मैचों में केन विलियमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 498 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 251 रन की पारी खेली। इस साल विलियमसन के बल्ले से 2 शतकीय पारियां निकली। एक अर्धशतक भी इनके बल्ले से आया और 83 का बेहतरीन औसत उनके नाम रहा है।