IPL 2020: 5 बल्लेबाज जो क्रिस गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

क्रिकेट को रिकॉर्ड के अलावा चौके और छक्कों का खेल कहा जाता है और जब से टी20 क्रिकेट का चलन बढ़ा है, उसके बाद से क्रिकेट के इस प्रारूप को पसंद करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद से तो इसमें चार चांद लग गए हैं। इस लीग में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के चक्कर में कई बार ऐसी आतिशी पारी खेल जाते हैं, जो इतिहास बन जाती है।

आईपीएल में भी कुछ खिलाड़ियों ने ऐसी ही पारियां खेली हैं। जिनमें से एक है इंडियन प्रीमियर लीग में बनाया गया सबसे तेज शतक। यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन उन्होंने इस पारी में महज 30 गेदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है।

हालांकि आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 में क्रिस गेल के आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2020: 4 बल्लेबाज जो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

जानिए कौन हैं वो 5 दिग्गज बल्लेबाज:-

#5 जोस बटलर

जोस बटलर
जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जोस बटलर का अंतर्राष्ट्रीय करियर समेत आईपीएल करियर भी शानदार रहा है, उन्होंने आईपीएल में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बटलर ने अभी तक आईपीएल के केवल 4 सीजन ही खेले हैं और उनमें उन्होंने 45 मैचों में 150.81 के स्ट्राइक रेट से 1386 रन बनाए हैं। जबकि पिछले सीजन में तो उन्होंने महज 8 मैचों में ही 311 रन बना डाले थे। उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह क्रिस गेल के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

#4 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

इस लिस्ट में अगला नंबर है किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले केएल राहुल का, जिन्होंने 2018 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 158.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 659 रन बनाए थे और पिछले सीजन में उन्होंने एक शानदार शतक लगाते हुए 14 मैचों में 593 रन बनाए थे। राहुल अभी तक अपने आईपीएल करियर में 67 मैचों में 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1977 रन बना चुके हैं और यह कहा जा सकता है कि वह अपनी ही टीम के खिलाड़ी यानी गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

#3 ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

साल 2012 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 69 मैचें में 161.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1397 रन बनाए हैं। मैक्सवेल को एक बड़े हिटर के रूप में जाना जाता है और वह एक बड़ी पारी भी खेल सकते हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मैक्सवेल आईपीएल 2020 में क्रिस गेल के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।

#2 आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने आईपीएल के पिछले सीजन में जैसा प्रदर्शन किया था, उसे भला कौन भूल पाएगा। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को कई मैच अकेले बल पर ही जिता दिए थे और पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 204 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 510 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा रसेल अपने आईपीएल करियर में महज 64 मैचों में ही 186.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 1400 रन जोड़ चुके हैं। रसेल के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में अपने हमवतन खिलाड़ी क्रिस गेल के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के बारे में तो जितना कहा जाए, कम ही होगा। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित शर्मा का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा इन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल का चैंपियन भी बनाया है। रोहित ने अपने आईपीएल करियर में 188 मैचों में 130.82 की स्ट्राइक रेट से कुल 4898 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा आसानी से क्रिस गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को आगामी सीजन में तोड़ सकते हैं।

Quick Links