Most Fours In IPL History: बहुचर्चित क्रिकेट लीग आईपीएल में अभी तक कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े मुकाम हासिल किए हैं। टी20 क्रिकेट या खासतौर पर IPL की बात करें तो इसमें बल्लेबाज द्वारा लगाए गए छक्कों की चर्चा अधिक होती है। मुख्य रूप से एक ओर जहां छक्के बल्लेबाज की ताकत को प्रदर्शित करते हैं, वहीं दूसरी ओर चौके बल्लेबाज की क्लास को दर्शाते हैं। ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों के बारे में।
IPL इतिहास में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
5- सुरेश रैना
अपने आईपीएल करियर में अधिकतर समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना लीग के कुल 205 मुकाबलों में 506 चौके जड़ चुके हैं। इस दौरान रैना ने 32.51 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 5528 रन बनाए हैं।
4. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और टी20 विश्व कप 2024 विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 257 मैच खेलते हुए 599 चौके लगाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा के नाम 29.72 की औसत से कुल 6628 रन दर्ज हैं।
3. डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में कुल 184 मुकाबले खेलते हुए 663 चौके जड़े हैं। डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने 40.52 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6565 रन बनाए हैं। फैंस को हर साल उनका जलवा देखने को मिलता है।
2. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। विराट ने अब तक अपने IPL करियर के कुल 252 मैचों में 38.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने शानदार क्लास का प्रदर्शन करते हुए कुल 705 चौके जड़े हैं।
1. शिखर धवन
आईपीएल 2024 में आखिरी बार पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में नजर आए शिखर धवन लिस्ट में टॉप पर हैं। बता दें कि, शिखर धवन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। धवन ने अपने आईपीएल करियर में अलग-अलग टीमों के लिए कुल 222 मुकाबले खेलते हुए 768 चौके जड़े हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 35.25 की औसत से 6769 रन दर्ज हैं।