5 Batters With Fastest 9000 Test Runs: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए। टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले कोहली केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, लेकिन वह इस मुकाम पर भारत के लिए सबसे धीमे पहुंचे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज कौन हैं।
#5 रिकी पोंटिंग (177 पारी)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 177 पारियों में अपने 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। पोंटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में नवंबर 2006 में यह कारनामा किया था। पोंटिंग ने टेस्ट करियर के 106वें मैच में ऐसा किया था।
#4 ब्रायन लारा (177 पारी)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। लारा ने जनवरी 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में अपनी 177वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था। लारा ने टेस्ट में 9000 रन अपने 101वें मैच में पूरे किए थे। उन्हें ऐसा करने में 13 साल और 27 दिन का समय लगा था।
#3 राहुल द्रविड़ (176 पारी)
9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में द्रविड़ सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। द्रविड़ ने जून 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में यह उपलब्धि हासिल की थी। द्रविड़ ने अपनी 176वीं पारी और करियर के 104वें मैच में यह कारनामा करके दिखाया था। द्रविड़ को 9000 टेस्ट रन पूरे करने में 10 साल और 10 दिन का समय लगा था।
#2 स्टीव स्मिथ (174 पारी)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ ने जून 2023 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 174वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। स्मिथ का यह 99वां मैच था। उन्हें अपने 9000 टेस्ट रन पूरे करने में 12 साल और 350 दिन का समय लगा था।
#1 कुमार संगकारा (172 पारी)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। संगकारा ने केवल 172 पारियों में यह कारनामा किया था। उन्होंने नवंबर 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में यह उपलब्धि हासिल की थी। संगकारा को टेस्ट में 9000 रन पूरे करने में 11 साल और 106 दिन का समय लगा था।