Fastest 19000 Runs in International Cricket : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 19 हजार रन पूरे किए। केन विलियमसन ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली और इसी पारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 19 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो अब दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं।
हम आपको बताते हैं कि केन विलियमसन के अलावा और कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बना चुके हैं।
5.जो रूट - 444 पारी
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं। जो रूट ने 444 पारियों में अपने 19 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए थे। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार के करीब रन बनाए हैं और वनडे में 7 हजार के करीब रन बना चुके हैं। टी20 में भी 900 के करीब उनके रन हैं।
4.केन विलियमसन - 440 पारी
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने के मामले में अब केन विलियमसन चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने मात्र 440 पारियों में यह कारनामा किया। केन विलियमसन 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
3.ब्रायन लारा - 433 पारी
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा इस मामले में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के लिए कुल मिलाकर 433 पारियां खेली थीं। लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है।
2.सचिन तेंदुलकर - 432 पारी
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ब्रायन लारा से केवल एक कम इनिंग खेली थी। सचिन तेंदुलकर ने 432 पारियों में अपने 19 हजार रन पूरे किए थे। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का महारिकॉर्ड भी है।
1.विराट कोहली - 399 पारी
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यहां तक कि इस लिस्ट में वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 19 हजार रन के लिए 400 से कम पारियां खेली हैं।