रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन वह अभी तक एक भी आईपीएल फाइनल मुकाबला नहीं जीती है। लेकिन फिर आरसीबी के बहुत फैंस है जो हर बार आरसीबी को चीयर करते हैं और टीम का मनोबल बढ़ाते हैं। आरसीबी अभी तक तीन बार (2009, 2011, 2016) में रनर अप रह चुकी है। साथ ही 5 बार (2009, 2010, 2011, 2015, 2016) में अंतिम 4 में अपनी जगह बना चुकी है। इस टीम में शुरुआती दौर में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, डेल स्टेन, जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी रह चुके है। वहीं 2011 से 2017 तक का समय विराट कोहली, क्रिस गेल और डिविलियर्स का रहा। आरसीबी ने एक से बढ़कर एक महंगे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।
ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं आरसीबी के जरिए अभी तक के खरीदे गए पांच बेस्ट खिलाड़ियों के बारें में:
#1 विराट कोहली
आरसीबी ने विराट कोहली को 2008 के सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया था. वह उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो शुरू से ही आईपीएल सीजन में अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली और जिसके बाद उन्होंने आरसीबी टीम को काफी आगे बढ़ाया और 2016 का सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा था। जिसमें उन्होंने चार शतक लगाकर 973 रन बनाए थे।
वह अभी तक 163 मैचों में आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 4948 रन बनाए हैं। जिसमें उनका एवरेज 130.76 है और उनके चार शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रुपए (17 करोड़) कमाने वाले खिलाड़ी हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कोई भी गेंदबाज उनका सामना आसानी से नहीं कर सकता है। वह टीम को किसी भी परिस्थिति में कोई भी मैच जिता सकते हैं। आरसीबी ने एबी डीविलियर्स को 2011 में 1.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था। वह आरसीबी के लिए 113 मैच खेल चुके हैं। जिनमें वह 3300 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा है।
एबी डीविलियर्स कट्स और ड्राइव्स के अलावा नए-नए शॉट्स लगा सकते हैं। एबी ने आईपीएल सीजन 2012 में डेल स्टेन के एक ओवर में 23 रन जड़ डाले थे। वहीं अगर एबी डीविलियर्स एक बार फॉर्म में आ जाएं तो उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता। आईपीएल 2016 का सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा जिसमें उन्होंने 174 के स्ट्राइक रेट से 687 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2019: 4 भारतीय खिलाड़ी जिनकी बेस प्राइस सबसे ज्यादा है
#3 क्रिस गेल
2011 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में ना बिकने के बाद क्रिस गेल को बेंगलुरु की टीम ने ड्रिक नैंस की जगह खिलाया गया था, जो कि इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए थे। क्रिस गेल ने फैचाइजी के लिए शानदार खेल दिखाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर की टीम के खिलाफ शतक लगा दिए। जिसके कारण उन्हें ऑरेंज कैप भी मिली थी। उन्होंने 12 मैचों में 600 रन बनाए थे। उनके इस योगदान से आरसीबी फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग से हार गई थी।
वहीं क्रिस गेल ने 2013 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में मात्र 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन की पारी खेली थी, जो कि किसी भी बल्लेबाज के जरिए आईपीएल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी जो नीलामी में मालामाल हो सकते हैं
#4 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल एक ऐसे गेंदबाज है जो किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए विकेट निकाल सकते हैं। जब भी कप्तान या टीम को उनकी जरूरत होती है वह विकेट निकाल कर देते हैं। वह पिछले सीजनों से इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने अपना डेब्यू मैच मुंबई इंडियंस के लिए 2011 में खेला था। बाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में आरसीबी ने उनको उनके बेस प्राइस 10 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। उन्होंने आरसीबी के लिए 69 मैचों में 82 विकेट निकाले हैं। जिसमें उनकी इकोनॉमी 7.77 और औसत 18.18 का है। जो किसी भी गेंदबाज के लिए काफी अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2015 और 2016 सीजन में 23 और 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने गलती कर दी
#5 जैक कैलिस
जैक कैलिस के बेहतरीन ऑलराउंडर होने के साथ-साथ उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2008 से 2010 सीजन में आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जैक कैलिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए मात्र 46 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 33.44 के औसत से 1271 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन रहा है।
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2010 में जैक कैलिस के बल्ले से काफी रन देखने को मिले था। इस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 572 रन बनाए थे। जिसकी मदद से वह नॉक आउट मुकाबले में पहुंच गए थे। जहां उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था।