IPL इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन ट्रेड 

केएल राहुल
केएल राहुल

#3 केएल राहुल (सनराइज़र्स हैदराबाद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

केएल राहुल
केएल राहुल

आईपीएल 2015 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब था। इस बल्लेबाज ने पूरे सीजन मात्र 142 रन बनाये। इसी के कारण हैदराबाद ने राहुल को आईपीएल 2016 से पहले आरसीबी के साथ ट्रेड कर लिया। आरसीबी का यह कदम शानदार साबित हुआ और राहुल ने 2016 के सीजन के दौरान 44.11 की औसत और 146.49 की शानदार स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। हालांकि अगले सीजन राहुल चोट की वजह से नहीं खेल पाए और परिणामस्वरूप 2018 आईपीएल से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया।

#2 ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई इंडियंस)

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली कैपिटल्स का न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड काफी रोचक था। हालांकि बोल्ट का आईपीएल 2019 में प्रदर्शन साधारण था और उनके नाम मात्र 5 विकेट थे। हालांकि मुंबई इंडियंस के साथ आते ही बोल्ट एक अलग ही गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में विकेट चटकाने का काम किया। बोल्ट ने आईपीएल 2020 में 25 विकेट हासिल किये थे और फाइनल मुकाबले में भी तीन विकेट निकालकर मुंबई को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।

#1 क़्विंटन डी कॉक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई इंडियंस)

क़्विंटन डी कॉक
क़्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन आईपीएल 2018 में साधारण रहा था। डी कॉक उस सीजन आरसीबी के लिए 8 मैचों में 201 रन ही बना पाए थे और टीम ने अगले सीजन के पहले उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर लिया। मुंबई इंडियंस के लिए कदम बहुत ही सफल साबित हुआ और उन्होंने 2019 और 2020 दोनों ही सीजन मुंबई इंडियंस की खिताबी जीतों में अहम भूमिका निभाई। डी कॉक ने 2019 में 529 और 2020 में 503 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar