5 बड़े रिकॉर्ड जो IND vs BAN चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन बने, शुभमन गिल ने किया कमाल 

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड बने (Photo Credit: BCCI)
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड बने (Photo Credit: BCCI)

5 Records Broken Day 3 of IND vs BAN Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 158 के स्कोर तक पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल का बोलबाला रहा। इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारियां खेली। तीसरे दिन के खेल में भी कुछ रिकॉर्ड बने, जिनमें से 5 के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

IND vs BAN टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 5 मुख्य रिकॉर्ड

5. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन एक विकेट हासिल किया लेकिन उसकी बदौलत मौजूदा साल के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बन गए। साल 2024 में कुल 14 मुकाबले खेलते हुए बुमराह ने अभी तक 47 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने हांगकांग के गेंदबाज अहसान खान (27 मैचों में 46 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है।

4. शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए और टेस्ट में लगातार चौथी बार दूसरी पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे। इस कारनामे के साथ शुभमन गिल अब सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने चार या उससे ज्यादा बार ऐसा किया है। बता दें कि लक्ष्मण ने लगातार 8 बार टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया, वहीं गावस्कर भी लगातार 5 बार यह कारनामा कर चुके हैं।

3. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा और 128 गेंद पर 109 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने अपने छठे टेस्ट शतक की मदद से एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। अब वह एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से भारतीय विकेटकीपर द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

2. शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में बगैर खाता खोले आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा। ऐसे में गिल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

1. भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन नाबाद 22 रन बनाए। इस दौरान भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। हालांकि, महज 22 रन बनाने के साथ ही केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 8000 रन पूरे कर लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications