5 बड़े रिकॉर्ड जो SRH vs PBKS मैच में बने, अभिषेक शर्मा इतिहास रचने में रहे सबसे आगे 

IPL 2025, Travis Head, Abhishek Sharma, SRH vs PBKS
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (Pc: IPL)

5 Big Records made SRH vs PBKS Match: IPL 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में पंजाब ने हैदराबाद के समाने जीत के लिए 246 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 18.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह हैदराबाद ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

Ad

हैदराबाद के लिए इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड रहे। हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए, वहीं अभिषेक ने 55 गेंदों पर 141 रन की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इस मैच में अनगिनत रिकॉर्ड्स बने। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जो SRH vs PBKS मैच में बने।

Ad

5. IPL का सबसे सफल रन चेज

आईपीएल के 18 के इतिहास में ये दूसरा सबसे सफल रन चेज है। आईपीएल में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। उन्होंने 2024 में हैदराबाद के खिलाफ 262 रन का टारगेट चेज किया था।

4. अभिषेक शर्मा ने बनाया आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

इस मुकाबले में अभिषेक ने 141 रन बनाए। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने 2013 में PWI के खिलाफ 175* रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर ब्रैंडन मैकुलम (158*) हैं।

3. अभिषेक शर्मा बने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पांचवें पायदान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 40 गेंदों पर 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल (30 गेंद) सबसे आगे हैं।

2. अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए लगाई तीसरी सबसे तेज फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सिर्फ 19 गेंदों पर पचासा पूरा कर लिया था। इसी के साथ अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी संयुक्त रूप से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा (16 गेंद) के नाम दर्ज है।

1. SRH के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

टारगेट का करते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़े। ये हैदराबाद के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर (185 रन बनाम आरसीबी, 2019) के बीच हुई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications