Champions Trophy 2025: 5 बड़े रिकॉर्ड जो AUS vs ENG मैच में बने, वीरेंद्र सहवाग की जोश इंग्लिस ने की बराबरी 

Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

5 Big Records AUS vs ENG Match: ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और अपने पहले ही मैच में कई बड़े रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। लाहौर में खेले गए मैच में पहले इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 351/8 का स्कोर बनाया। इस दौरान बेन डकेट ने 165 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने केवल 47.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा करके इतिहास रचा। रन-चेज में जोश इंग्लिस के नाबद शतक के साथ-साथ एलेक्स कैरी और मैथ्यू शॉर्ट की अर्धशतकीय पारियों का भी अहम योगदान रहा।

Ad

इस हाई स्कोरिंग मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने, जिसमें से 5 का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि कौन से 5 रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा हैं।

5. चैंपियंस ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक

चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक वीरेंद्र सहवाग के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 77 गेंदों में ऐसा किया था। वहीं अब उनकी बराबरी जोश इंग्लिस ने कर ली है। इंग्लिस ने भी इंग्लैंड के खिलाफ इतनी ही गेंदों में शतक पूरा किया।

4. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेली, इस दौरान कई बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भी मारा। इस मैच में कुल 16 छक्के लगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से किसी भी मैच में सर्वाधिक हैं। इतने ही छक्के इस संस्करण के पहले मैच में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच मैच में भी लगे थे।

3. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

इंग्लैंड को भले ही हार मिली हो लेकिन ओपनर बेन डकेट ने इतिहास रचने का काम किया। डकेट ने 165 रनों की पारी खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया। वह पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के किसी मैच में 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली हो।

Ad

2. सबसे बड़ा टीम टोटल

ऑस्ट्रेलिया द्वारा 356/5 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा टीम टोटल है। इससे पहले इसी मैच में इंग्लैंड ने 351/8 का टोटल बनाकर रिकॉर्ड बनाया था लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे पीछे छोड़ दिया।

1. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे बड़ा सफल रन चेज

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल कर आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications