इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल सबसे धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में बात करें, तो उनमें सबसे पहला नाम कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल का ही लिया जाएगा। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी परी खेलने से लेकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने आदि कई प्रमुख रिकॉर्ड इसी खिलाड़ी के नाम दर्ज हैं।
क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अपना पहला सीजन साल 2011 में खेला था और उस सीजन में उन्होंने आरसीबी की ओर से शानदार शतक बनाते हुए सीजन में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे। क्रिस गेल ने उस सीजन में 12 मैचों में 608 रन बनाए थे। उनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी उस सीजन में टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने उस सीजन में मिलकर 1100 से भी ज्यादा रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के शुरुआती सीजन में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां, जिसने पहले सीजन को बनाया था काफी खास
हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद यह टीम उस साल का खिताब नहीं जीत सकी थी। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से उसे करारी हार मिली थी। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना, माइक हसी और मुरली विजय जैसे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और कई बेहतरीन पारियां खेली थीं।
ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2011 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं:-
#5 क्रिस गेल
क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उस सीजन की पांचवी सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने विरोधी टीम के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी, जिसकी वजह से कोलकाता नाइटराइडर्स को उस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था।