#2 अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में दूसरा नाम है राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का, हालांकि आगामी सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। रहाणे ने आईपीएल 2019 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही 63 गेदों में 105 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। जिसमें 3 छक्के और 11 चौके भी शामिल थे। रहाणे की इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 20 ओवर में 192 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया और यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था।
#3 संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स में शामिल बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के नाम भी आईपीएल 2019 में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह शतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 55 गेदों में 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 102 रन बनाए थे और उनकी इस शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 199 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 19 ओवर में ही 201 रन बना लिए थे और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया था।