#4 डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर ने भी आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने अपने पार्टनर जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम का स्कोर 231 रन पहुंचाया था। इस मैच में वॉर्नर ने 55 गेदों में 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके जवाब में आरसीबी महज 113 रन ही बना सकी और हैदराबाद की टीम ने यह मैच 118 रनों के अंतर से जीत लिया था।
#5 केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल के नाम आईपीएल 2019 की पांचवी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईपीएल 2019 के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के सामने 20 ओवर में 198 रनों का लक्ष्य रखा था और मुंबई इंडियंस ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड ने 31 गेदों में 10 छक्के लगाते हुए 83 रन बनाए थे।