New Zealand v Indiaविराट कोहली इस वक्त दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर बोलता है। सिर्फ 248 वनडे मैचों में ही वो अभी तक 43 शतक लगा चुके हैं, जबकि 86 टेस्ट मैचों में 27 शतक जड़ चुके हैं। इसलिए कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: तिलकरत्ने दिलशान ने ऑल टाइम वनडे इलेवन का किया चयन, भारत से सिर्फ सचिन तेंदुलकर शामिलविराट कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए उन्हें आउट करना काफी मुश्किल काम होता है। किसी भी गेंदबाज को अगर उनका विकेट मिल जाता है तो वो उसके लिए सबसे बड़ा विकेट होता है। हालांकि कई ऐसे भी गेंदबाज हैं जिन्होंने कई बार विराट कोहली को आउट किया है।आज हम उन्हीं 5 गेंदबाजों के बारे में आपको बताएंगे जो विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट कर चुके हैं।5.एडम जैम्पा - 7 बारएडम जैम्पाऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिनर एडम जैम्पा ने विराट कोहली को काफी ज्यादा परेशान किया है। उनकी गेंदों के सामने अक्सर कोहली मुश्किल में नजर आते हैं। एडम जैम्पा ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को 30.57 की औसत से 7 बार आउट किया है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड जो एम एस धोनी के नाम दर्ज हैंजैम्पा ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने कोहली को वनडे क्रिकेट में 5 बार आउट किया है। दोनों खिलाड़ी अब तक एक दूसरे के खिलाफ 13 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें से 5 बार कोहली जैम्पा का शिकार बन चुके हैं। इसके अलावा एडम जैम्पा ने विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में भी दो बार आउट किया हुआ है।Bowlers dismissing Virat Kohli most times in ODIs:6 : Ravi Rampaul 5 : Thisara Perera 5 : Tim Southee 5 : Adam Zampa*#INDvAUS— Umang Pabari (@UPStatsman) January 17, 2020पहली बार एडम जैम्पा ने विराट कोहली को 2017 में नागपुर वनडे में आउट किया था। वहीं टी20 क्रिकेट की अगर बात करें तो एडम जैम्पा ने विराट कोहली को सबसे पहली बार 2019 में विशाखापट्टनम टी20 में आउट किया था। इन आंकड़ों को देखकर यही लगता है कि वर्तमान समय में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के खिलाफ एडम जैम्पा का पलड़ा भारी है। यही वजह है कि जब भी विराट कोहली क्रीज पर आते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तुरंत जैम्पा को गेंदबाजी का जिम्मा सौंप देते हैं।ये भी पढ़ें: 'मैं तुम्हारा कप्तान हूं, मुझे बेवकूफ मत बनाओ', जब एम एस धोनी ने मोहम्मद शमी से कही थी ये बात4.रवि रामपॉल-7 बाररवि रामपॉलएडम जैम्पा के अलावा रवि रामपॉल ने भी विराट कोहली को 7 बार आउट किया हुआ है। रवि रामपॉल ने 6 बार विराट कोहली को वनडे में और एक बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया हुआ है। उन्होंने सिर्फ 12 वनडे में कोहली को 6 बार आउट किया है।