आईपीएल में छूटने वाले 5 कैच जिन्होंने टीमों के लिए पूरे सीजन की तस्वीर बदल दी 

विराट कोहली 
विराट कोहली 

क्रिकेट हमेशा से एक टीम गेम रहा है। भले ही खिलाड़ी अच्छा स्कोर करके या फिर अच्छी गेंदबाजी करके टीम को जीत की ओर ले जाता हैं परंतु टीम को पूरी तरीके से जीत तभी मिलती है जब उसके सभी खिलाड़ी एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

Ad

इसमें कोई संदेह नहीं कि वही खिलाड़ी सफल होते हैं जो लगातार मेहनत करते हैं और अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि इसके बावजूद भी भाग्य का आपके साथ होना भी बहुत जरूरी है और गेंदबाज़ी में तो विशेषकर। फील्डर गेंदबाजी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उनका काम गेंद को रोकना और साथ ही साथ कैच लेकर गेंदबाज के विकेट में सहयोग देना होता है।

हालांकि कभी-कभी फील्डर द्वारा आसान कैच भी छूट जाते हैं और उसका परिणाम पूरी टीम को भुगतना पड़ता है। आईपीएल में भी कई बार फील्डरों ने कैच छोड़ा है और उसका बहुत ही बड़ा खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- 21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ भारतीय वनडे इलेवन

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको पांच ऐसे कैचों के बारे में बताने वाले हैं जिनके छूटने की वजह से पूरे सीजन पर उसका बड़ा असर पड़ा:

#5 विराट कोहली द्वारा डेविड मिलर का कैच छोड़ना

विराट कोहली और डेविड मिलर 
विराट कोहली और डेविड मिलर

2013 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कमजोर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था। अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहने वाली बैंगलोर के पास कुछ और मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने का बेहतरीन मौका था।

Ad

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए 10वें ओवर में डेविड मिलर क्रीज पर आए। आते साथ ही बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में एक गेंद हवा में ऊपर चली गई और विराट कोहली ने उस कैच को छोड़ दिया।

कोहली की इस गलती का फायदा उठा उठाते हुए डेविड मिलर ने 38 गेंदों में 101 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और पंजाब वह मुकाबला जीत गया। इसके बाद लगातार तीन में से दो मुकाबले हारने की वजह से आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी।

#4 श्रीकांत अनिरुद्ध द्वारा यूसुफ पठान का कैच छोड़ना

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

कोलकाता नाइट राइडर्स 2014 के आईपीएल के अपने अंतिम लीग गेम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरी थी। अपने प्ले-ऑफ स्थान को सील करने के बाद, केकेआर शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरे थे। कोलकाता को शीर्ष 2 में जगह बनाने के लिए 160 रनों का पीछा करते हुए 15.2 ओवरों में मुकाबले को जीतना था।

Ad

क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने आए यूसुफ पठान ने पहली ही गेंद को मिड विकेट के फील्डर के हाथ में दिया लेकिन श्रीकांत अनिरुद्ध ने आसान से कैच को छोड़ दिया। इसके बाद पठान ने 22 गेंदों में 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कोलकाता को वह मुकाबला जिताकर उन्हें शीर्ष 2 में जगह बनाने में अहम भूमिका निभाई।

#3 राहुल त्रिपाठी द्वारा शेन वॉटसन का कैच छोड़ना

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

2018 के आईपीएल की शुरुआत में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज इतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेन वाटसन सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे। शेन वॉटसन लय में नहीं थे और दो बाउंड्री मारने के बाद उन्होंने स्लिप में खड़े राहुल त्रिपाठी को कैच थमाया। हालांकि राहुल ने कैच छोड़ दिया। इस जीवनदान का वॉटसन ने भरपूर फायदा उठाया और 57 गेंदों में 106 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा वह पूरे सीजन बेहतरीन लय में दिखाई दिए।

Ad

#2 वॉर्नर द्वारा विराट का कैच छोड़ना

वॉर्नर के कैच छोड़े जाने के बाद जीत का जश्न मनाते कोहली और डीविलियर्स 
वॉर्नर के कैच छोड़े जाने के बाद जीत का जश्न मनाते कोहली और डीविलियर्स

2015 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में बारिश के कारण बैंगलोर को 6 ओवरों में 81 रन बनाने थे। विराट कोहली क्रीज पर थे और 2 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी। विराट ने गेंद को सीधा हवा में मारा और वह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के हाथों में गई। हालांकि जश्न मनाते हुए वॉर्नर ने इस बात का ध्यान नहीं दिया कि उनका पैर जाकर सीमा रेखा पर टकरा गया जिसके चलते अंपायर ने उसे 6 रन करार दिया और मुकाबला आरसीबी ने जीत लिया।

Ad

इसके बाद प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं हैदराबाद ने आगे चलकर आखिरी के दो मुकाबले हारे जिसकी वजह से वह प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाए।

#1 माइकल हसी द्वारा जैक कैलिस का कैच छोड़ना

जैक कालिस
जैक कालिस

2012 आईपीएल फाइनल मैच में खिताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। मैच की दूसरी पारी में कोलकाता बल्लेबाजी कर रही थी और जैक कैलिस भी क्रीज पर टिककर मुकाबला जिताने की फिराक में थे। हालांकि एक समय पर लगातार दो विकेट गंवाने की वजह से कोलकाता दबाव में आ गई और इसी दबाव के चलते कैलिस भी रन बनाने के चक्कर में एक गेंद को मिड विकेट की तरफ हवा में खेल बैठे।

बाउंड्री के पास खड़े माइकल हसी ने कैच को पकड़ा हालांकि वह अपना नियंत्रण खो बैठे और बाउंड्री रोप की तरफ जा कर गिर पड़े जिसकी बदौलत कैलिस को एक जीवनदान और 6 रन मिले और इसके बाद केकेआर ने उस मुकाबले को जीतकर खिताब भी अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications