IPL 2025 Mega Auction : टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। हाल ही में बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी के नियम जारी कर किए हैं, जिसके बाद अब सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के लिए अपना रोडमैप तैयार करने में जुट गई हैं।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस लीग में खेलने जा रही सभी टीमों को कुल मिलाकर 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी है। ऐसे में फ्रेंचाइजी अब रिटेन प्लेयर्स को लेकर माथापच्ची करने में लगी हैं। हर एक फ्रेंचाइजी की कोशिश है कि वो अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन करे। इस मेगा टी20 लीग में सालों से इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। पिछले सीजन भी इंग्लैंड के कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे। हालांकि इनमें से कुछ को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज भी किया जा सकता है।
हम आपको बताते हैं कि वो 5 इंग्लिश खिलाड़ी जिनको मेगा ऑक्शन से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती हैं।
5.टॉम करन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
इंग्लिश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन के भाई टॉम करन दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में खेलते रहे हैं। जबकि 2018 से वो आईपीएल का भी हिस्सा हैं। टॉम करन को 2024 में खेले गए सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। अब तक आईपीएल में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 13 मैच खेले हैं, जिसमें वो 13 विकेट लेने के अलावा 127 रन बना सके हैं। ऐसे साधारण प्रदर्शन को देखने के बाद टॉम करन को उनकी फ्रेंचाइजी रिलीज करने का फैसला कर सकती है।
4.ल्यूक वुड (मुंबई इंडियंस)
नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लिश टीम में जगह बनाने वाले युवा तेज गेंदबाज ल्यूक वुड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस तेज गेंदबाज को 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रूपये में जेसन बेहरनडॉर्फ के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद उन्हें 2 मैच खेलने का मौका भी दिया। लेकिन 2 मैच में 1 विकेट लेने वाले ल्यूक वुड अपनी छाप नहीं छोड़ सके। ऐसे में मुंबई इंडियंस इस इंग्लिश खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर देगी।
3.टॉम कोहलर कैडमोर (राजस्थान रॉयल्स)
इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में सालों से खेल रहे स्टार बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर की बल्लेबाजी का डंका बजता है। हालांकि उन्हें आईपीएल में कामयाबी नहीं मिल सकी। टी20 फॉर्मेट में 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके कोहलर कैडमोर को 2024 में पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा था। इस इंग्लिशमैन को रॉयल्स ने 4 मैच खेलने का मौका भी दिया, लेकिन वो सिर्फ 48 रन बना सके। इस प्रदर्शन के बाद तो टॉम कोहलर कैडमोर का पत्ता कटना तय है।
2.क्रिस वोक्स (पंजाब किंग्स)
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम के सबसे अहम तेज गेंदबाज में से एक हैं। इस स्टार इंग्लिश खिलाड़ी ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन इस लीग में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले क्रिस वोक्स को 2024 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इन्हें पूरे सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। अब तक आईपीएल में 21 मैच में 30 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।
1.जॉनी बेयरेस्टो (पंजाब किंग्स)
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो का नाम हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सालों से सुन रहे हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में भी अपनी चमक बिखेरी है। 2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले बेयरेस्टो को 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस इंग्लिश बल्लेबाज का पंजाब किंग्स की जर्सी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। 2024 के सीजन में इस खिलाड़ी ने 11 मैच खेले, जिसमें वो 29.80 की औसत से 298 रन ही बना पाए। वहीं इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका बल्ला खामोश ही दिख रहा है। ऐसे में पंजाब किंग्स उनसे पीछा छुड़ाने का प्रयास करेगी।