5 तेज गेंदबाज जिन्होंने IPL में 20वें ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं 

लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो
लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला संस्करण 9 अप्रैल से शुरू होगा। आगामी संस्करण की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबले से होगी। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी है और दर्शकों को एक शानदार मुकाबले की उम्मीद होगी। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसका हिस्सा बनने वाला हर खिलाड़ी पूरी तरह से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को अधिक से अधिक मैच जितवाने की कोशिश करता है। हर टीम के पास अलग-अलग विभागों के हिसाब से कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं और टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मौका देकर टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करती हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास की 5 सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारियां

टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली इस लीग में भी बल्लेबाजों का ही दबदबा देखने को मिलता है। हर टीम के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर तथा घरेलू खिलाड़ियों के रूप में जबरदस्त बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं देते हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए पारी का बीसवां ओवर बहुत ही मुश्किल होता है। इस ओवर में विरोधी बल्लेबाज बड़े शॉट के दम पर ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं, इसी कोशिश में गेंदबाजों के पास विकेट लेने का भी मौका होता है। इस आर्टिकल में हम उन 5 तेज गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं।

5 तेज गेंदबाज जिन्होंने IPL में पारी के 20वें ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं

#5 लक्ष्मीपति बालाजी (17)

लक्ष्मीपति बालाजी
लक्ष्मीपति बालाजी

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने आईपीएल करियर की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी। इसके बाद उन्हें केकेआर और पंजाब किंग्स की टीम से भी खेलने का मौका मिला। बालाजी ने अपने करियर के 73 मैचों में 27 बार पारी का 20वां ओवर डाला है और इस दौरान उन्होंने 17 विकेट हासिल किये हैं।

Ad

#4 लसिथ मलिंगा (19)

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में लिया जाता है। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस को बहुत सारे मैच जितवाए हैं। मलिंगा को अंतिम ओवरों में माहिर माना जाता था। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 28 बार पारी का 20वां ओवर डालते हुए 19 विकेट चटकाए हैं।

Ad

#3 विनय कुमार (22)

विनय कुमार
विनय कुमार

हाल ही में संन्यास लेने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार आईपीएल में काफी समय तक खेलते रहे। विनय इस लीग में 2008 से लेकर 2018 तक खेले और इस दौरान उन्होंने कुल 4 टीमों के साथ खेलने का मौका मिला। विनय नई गेंद के साथ-साथ अंतिम के ओवरों में भी विकेट लेने के मामले में काफी सफल रहे। विनय ने अपने आईपीएल करियर की 38 पारियों में 20वां ओवर करते हुए कुल 22 विकेट हासिल किये हैं।

Ad

#2 भुवनेश्वर कुमार (23)

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के शुरूआती दिनों में नयी गेंद से ही विकेट चटकने के लिए जाते थे और उनपर अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए कप्तानों द्वारा कम ही भरोसा दिखाया जाता था लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद में आने के बाद वह आखिरी के ओवरों में विकेट चटकाते हुए नजर आये। भुवनेश्वर ने अभी तक 33 पारियों में 20वां ओवर डाला है और इस दौरान 23 विकेट अपने नाम किये हैं।

Ad

#1 ड्वेन ब्रावो (32)

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

आईपीएल में ड्वेन ब्रावों की पहचान मध्य के ओवरों तथा पारी के अंत में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की है। ब्रावो अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग तरह की विविधता दिखाते हैं और बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर कर विकेट निकालते हैं। आईपीएल में ब्रावो ने 53 पारियों में 20वां ओवर डाला है और इस दौरान उन्होंने 32 विकेट हासिल किये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications