5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 ऑक्शन में अपनी पुरानी टीमों के द्वारा खरीदे गए

क्रिस मॉरिस और शाकिब अल हसन
क्रिस मॉरिस और शाकिब अल हसन

इस साल का आईपीएल ऑक्शन हर बार की तरह खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी रोमांचक रहा। आठ आईपीएल फ्रैंचाइजी ने 14 वें आईपीएल सीज़न के लिए खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कुल 145.30 करोड़ रुपये खर्च किये। इस बार नीलामी ने शामिल 292 खिलाड़ियों में से मात्र 57 खिलाड़ियों को ही खरीददार मिले और अन्य कई बड़े खिलाड़ियों समेत अनसोल्ड रहे। हर ऑक्शन की तरह इस ऑक्शन में भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों के हाथ करोड़ों की धनराशि लगी, वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गजों को कोई भी खरीददार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: 4 प्रमुख खिलाड़ी जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में होने के बावजूद अनाउन्स नहीं किया गया

हमने कई बार देखा है कि कुछ टीमें महंगे खिलाड़ियों को ऑक्शन में दोबारा से सस्ते में खरीदने के लिए रिलीज करती हैं। इस ऑक्शन में भी कई ऐसे खिलाड़ी रहें, जो ऑक्शन में एक बार उन्हीं टीमों के द्वारा खरीदे गए जिनके लिए वो पहले कभी आईपीएल में खेल चुके थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 ऑक्शन में अपनी पुरानी टीमों के द्वारा खरीदे गए

#5 डेनियल क्रिस्चियन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन तीन साल की अनुपस्थिति के बाद 2020-21 बिग बैश लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण एक बार फिर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। क्रिस्चियन आखिरी बार 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे। क्रिस्चियन को इस सीजन बैंगलोर की टीम ने खरीदा है। क्रिस्चियन इससे पहले 2013 में भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।

#4 नाथन कूल्टर-नाइल (मुंबई इंडियंस)

नाथन कूल्टर-नाइल
नाथन कूल्टर-नाइल

आईपीएल की मौजूदा विजेता टीम मुंबई इंडियंस के साथ नाथन कूल्टर-नाइल का रिश्ता काफी पुराना है। साल 2013 में मुंबई ने पहली बार इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को खरीदा था। इसके बाद टीम से 6 सीजन दूर रहने के बाद मुंबई ने दोबारा से 2020 में कूल्टर-नाइल को ऑक्शन में 8 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल 2020 में कूल्टर-नाइल को ज्यादा मौके नहीं मिले और बड़ी धनराशि के कारण मुंबई ने उन्हें इस ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। हालांकि टीम ने उन्हें इस ऑक्शन में दोबारा से 5 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

#3 एडम मिल्ने (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल में इस सीजन मुंबई इंडियंस के द्वारा खरीदे गए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के बारे में कम लोग ही जानते होंगे कि वह पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। मुंबई ने साल 2018 में मिल्ने को पेट कमिंस की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। दुर्भाग्य से, मिल्ने को उस सीजन में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला और 2019 में वो चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि मुंबई ने एक बार फिर से इस गेंदबाज पर विश्वास जताकर अपने साथ जोड़ा है।

#2 शाकिब अल हसन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के प्रमुख ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आईपीएल में 2011 से 2017 तक केकेआर की टीम के अहम सदस्य थे। केकेआर के साथ वो दो खिताबी जीत में टीम का हिस्सा थे। हालांकि 2018 में टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ऑक्शन में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने खरीद लिया। शाकिब अपने एक साल के निलंबन के कारण आईपीएल 2020 में नहीं खेले थे लेकिन इस साल वह अपनी पुराणी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में नजर आएंगे। शाकिब को केकेआर ने 3.20 करोड़ में खरीदा है।

#1 क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स)

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

इस साल आईपीएल में 16.25 करोड़ देकर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को खरीदने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक समय तक मॉरिस काफी कम कीमत में शामिल थे। साल 2015 ऑक्शन में राजस्थान ने मात्र 1.4 करोड़ की धनराशि में अपनी टीम में शामिल किया था और इस बार उन्हें मॉरिस को खरीदने के लिए लगभग 12 गुना अधिक रकम देनी पड़ी।

Quick Links