वनडे में किसी भी खिलाड़ी के लिए 150 रन बनाना आम बात नहीं हैं। जब भी कोई बल्लेबाज ऐसा स्कोर खड़ा करता है तो उसे शानदार पारियों में गिना जाता है। अभी तक 4,070 वनडे खेले गए हैं। जिनमे सिर्फ 117 बार खिलाड़ियों ने 150+ का स्कोर बनाया है।
रोहित शर्मा ने इस स्कोर को सबसे ज्यादा बार बनाया है। सबसे ज्यादा सात बार इस रिकॉर्ड को बनाने वाले रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं। आखिरी बार रोहित ने ये स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाया था।
आमतौर पर जब भी कोई खिलाड़ी ऐसा स्कोर बनाता है तो बाकी के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम मे बेफिक्र होकर बैठते हैं। हालांकि ऐसे भी कई मैच हैं जिनमें टीम के किसी खिलाड़ी ने ऐसी शानदार पारी खेली हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को मैच जिताने में नाकाम रहे हैं।
117 बार खिलाड़ियों ने 150+ से ज्यादा रनों की पारी खेली है जिनमें में 15 ऐसे मैच हैं जिनमें उन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
#5 रोहित शर्मा (भारत), 150, कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच कानपुर में मैच हुआ। इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली इनिंग में 305/5 का स्कोर बना दिया था। मैच में एबी डीविलयर्स ने शतक लगाया था। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 34 ओवर में 191-1 का स्कोर बना दिया था।
जबरदस्त पारी खेलते हुए मैच में रोहित ने 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 150 रनों का स्कोर बना दिया था। हालांकि रोहित की ऐसी शानदारी पारी टीम के काम नहीं आ सकी और इसके बाद भी भारत 5 रनों से इस मैच को हार गया था।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 चार्ल्स कॉन्वेंट्री (जिम्बाब्वे), 194*, बुलावायो में बांग्लादेश के खिलाफ
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चार्ल्स ने 194 रनों की नबाद पारी के साथ सईद अनवर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। चार्ल्स ने 110 गेंदों पर शतक जड़ दिया था और फिर महज 46 गेंदों पर तेज पारी की बदौलत उन्होंने 94 रन स्कोर किए। चार्ल्स की शानदार पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने आखिरी दस ओवर में 100 से भी ज्यादा रन स्कोर कर लिए थे।
हालांकि चार्ल्स की इस जबरदस्त पारी के बाद भी जीत बांग्लादेश की ही हुई थी। इस पारी के दौरान चार्ल्स ने 16 चौके और 7 छक्के मारे थे। इस मैच में जिम्बाब्वे का स्कोर 50 ओवर में 312/8 रहा तो वहीं बांग्लादेश ने 47.5 ओवर में ही 313/6 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं
#3 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), 164, जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रनों की पारी खेलते हुए सभी को हैरान कर दिया था। पोंटिंग की ये पारी उनकी वनडे की सर्वश्रेठ पारियों में गिनी जाती है। इस मैच में पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए थे। पोंटिंग ने इस पारी में 13 चौको और 9 छक्को की मदद से बनाए 164 रन स्कोर किए थे।
16 से कम ओवर में माइक हसी के साथ मिलकर रिकी ने 158 रन स्कोर किए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की इस पारी की मदद से 50 ओवर में 434 रन का स्कोर खड़ाकर दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत नहीं पाया और दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस पारी के लिए गिब्स और पोंटिंग मैन ऑफ द मैच रहे।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बना सकते हैं 'तिहरा शतक'
#2 तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), 160, राजकोट में भारत के खिलाफ
दिलशान ने अपनी 160 रनों की पारी से सभी को चौंका दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 414/7 का स्कोर बना दिया था। वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में 146 रनों का स्कोर बनाया था। 415 रनों का लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने बल्ले से कमाल कर दिखाया।
श्रीलंका के ओपनर्स दिलशान और उपुल थरंगा ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में दिलशान ने 10 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 160 रनों की पारी खेली थी। वहीं संगाकारा ने 43 गेंदों पर 90 रन स्कोर किए थे। श्रीलंका के ऐसे शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारत इस मैच को 3 रनों से जीत गया था।
यह भी पढ़ें: 3 प्रतिभाशाली सलामी भारतीय बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए
#1 सचिन तेंदुलकर (भारत), 175, हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में हुए वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 351 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे भारत के ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। सहवाग के पहले विकेट के बाद भारत के तीन और विकेट बहुत जल्दी गिर गए। हालांकि इस दौरान तेंदुलकर एक अलग तरह की फॉर्म में खेल रहे थे।
इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए सचिन ने 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 141 गेंदों पर 175 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए आखिर में 19 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे लेकिन 14 रन ही बने और पूरी टीम 347 के स्कोर पर ही सिमट गई।
यह भी पढ़ें: 11 गेंदबाज जिन्होंने विश्व कप में डाली आखिरी गेंद
लेखक: अनुराग चौधरी
अनुवादक: हिमांशु कोठारी