5 सबसे बड़ी 150 से ज्यादा रन की व्यक्तिगत वनडे पारियां जिनके बाद भी टीम को मिली हार
वनडे में किसी भी खिलाड़ी के लिए 150 रन बनाना आम बात नहीं हैं। जब भी कोई बल्लेबाज ऐसा स्कोर खड़ा करता है तो उसे शानदार पारियों में गिना जाता है। अभी तक 4,070 वनडे खेले गए हैं। जिनमे सिर्फ 117 बार खिलाड़ियों ने 150+ का स्कोर बनाया है।
रोहित शर्मा ने इस स्कोर को सबसे ज्यादा बार बनाया है। सबसे ज्यादा सात बार इस रिकॉर्ड को बनाने वाले रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं। आखिरी बार रोहित ने ये स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाया था।
आमतौर पर जब भी कोई खिलाड़ी ऐसा स्कोर बनाता है तो बाकी के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम मे बेफिक्र होकर बैठते हैं। हालांकि ऐसे भी कई मैच हैं जिनमें टीम के किसी खिलाड़ी ने ऐसी शानदार पारी खेली हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को मैच जिताने में नाकाम रहे हैं।
117 बार खिलाड़ियों ने 150+ से ज्यादा रनों की पारी खेली है जिनमें में 15 ऐसे मैच हैं जिनमें उन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
#5 रोहित शर्मा (भारत), 150, कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच कानपुर में मैच हुआ। इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली इनिंग में 305/5 का स्कोर बना दिया था। मैच में एबी डीविलयर्स ने शतक लगाया था। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 34 ओवर में 191-1 का स्कोर बना दिया था।
जबरदस्त पारी खेलते हुए मैच में रोहित ने 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 150 रनों का स्कोर बना दिया था। हालांकि रोहित की ऐसी शानदारी पारी टीम के काम नहीं आ सकी और इसके बाद भी भारत 5 रनों से इस मैच को हार गया था।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें