5 दिग्गज जो कभी नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान, चार हो गए रिटायर 

5 indian cricketers who never selected as captain in international matches
कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी कप्तानी का सौभाग्य नहीं प्राप्त कर पाए

Indian Cricketers Never Got Captaincy of Team India: भारत हमेशा से क्रिकेट प्रधान देश रहा तथा समय-समय पर हमें ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते रहे हैं, जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया है। हमारे देश में लीग टूर्नामेंट से लेकर घरेलू स्तर तक क्रिकेट खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का सपना भारत के लिए खेलना और शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में अपनी जगह पुख्ता करना है। ऐसे में कप्तानी टीम का सबसे अहम भाग मानी जाती है। कप्तानी हासिल करने के लिए ज्यादातर खिलाड़ियों को कई साल तक अच्छा प्रदर्शन और इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, कई बार कुछ खिलाड़ियों को कप्तानी नसीब नहीं होती है। इसी के मद्देनजर हम आज आपको ऐसे ही 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे, जिन्होंने कभी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की।

5. वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 16 साल तक क्रिकेट खेलते हुए कुल 11,119 रन बनाए। लक्ष्मण आमतौर पर "वेरी वेरी स्पेशल" नाम से मशहूर थे। इस दौरान उन्होंने करियर में भारत के लिए कुल 134 टेस्ट और 86 वनडे मुकाबले खेले। हालांकि, उन्हें कभी भी भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।

4. जहीर खान

2011 वनडे विश्व कप जीत में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले जहीर खान ने 14 साल तक टीम इंडिया के लिए खेला। अपने लंबे करियर में जहीर ने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 610 विकेट अपने नाम किए। कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन करने और अपने अनुभव की बदौलत लंबे समय तक भारतीय टीम की गेंदबाजी का जिम्मा संभालने वाले जहीर भी कप्तानी का मौका हासिल नहीं हासिल कर पाए।

3. हरभजन सिंह

टर्बनेटर हरभजन सिंह ने 18 साल लंबे अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के लिए कुल 365 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 711 विकेट चटकाए। हरभजन ने सौरव गांगुली और एमएस धोनी समेत कई खिलाड़ियों की कप्तानी में भारत के लिए क्रिकेट खेला। हालांकि, उन्हें खुद कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला। वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जरूर कप्तानी कर चुके हैं।

2. युवराज सिंह

भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में खिताबी जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिभाशाली युवराज सिंह को भारतीय टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला। इसके उलट उन्होंने आईपीएल और घरेलू स्तर पर जरूर कई टीम की कमान संभाली। संभवत: युवराज के भीतर वो सभी क्वॉलिटी मौजूद थीं, जो एक कप्तान के तौर पर होनी चाहिए लेकिन एमएस धोनी ने अपने करियर की शुरुआत में ही युवी को कप्तानी की रेस में पीछे कर दिया था।

1. रविचंद्रन अश्विन

मौजूदा सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिन गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कई मौकों पर टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैचों का अनुभव हासिल करने वाले अश्विन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, बावजूद इसके अभी तक राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है और अब उन्हें कभी मौका मिलेगा, इसकी उम्मीद भी बेहद कम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now