5 भारतीय खिलाड़ी जो AUS दौरे के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना पक्का है

5 Indian players likely to miss SA T20I series: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का दौरा समाप्त कर लिया है और अब 40 दिन से ज्यादा ब्रेक के बाद मैदान पर नजर आएगी। टीम इंडिया को अपने घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है फिर उसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो 8 से 15 नवंबर के बीच होनी है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के ठीक बाद, भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जबकि इसका समापन 7 जनवरी को होगा। वहीं, दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 15 से 18 नवंबर के बीच एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेलेगी। ऐसे में टेस्ट स्क्वाड को जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। इसीलिए कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से चूक सकते हियँ और इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

5. अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। यदि ऐसा होता है तो वह भारतीय स्क्वाड के साथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे, जिसके चलते उनका दक्षिण अफ्रीका सीरीज खेल पाना मुश्किल है।

4. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा हैं
मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा हैं

मोहम्मद सिराज भारत की टीम का नियमित हिस्सा हैं। उन्होंने कई विदेशी दौरों पर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और गाबा टेस्ट में भी उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार भी सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और वह भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही खेलते नजर आएंगे। इसी वजह से इस गेंदबाज का भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना मुश्किल है।

3. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। गाबा में उनके द्वारा खेली गई मैच जिताऊ पारी को भला कौन भूल सकता है। पंत टेस्ट में टीम के लिए नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। चूंकि, भारतीय टीम पहले से ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी, इसीलिए पंत भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में खेली जाने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज में शायद नजर ना आएं।

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल वर्तमान समय में भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम के उपकप्तान बन चुके हैं। वह इस समय टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेली गई टेस्ट सीरीज में वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसीलिए,उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जरूर जगह मिलेगी। इसी के चलते, गिल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में अनुपस्थित रह सकते हैं।

1. यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने उस सीरीज में दो दोहरे शतक भी लगाए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी भी जगह पक्की ही लग रही है। इसी वजह से यशस्वी का भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज खेल पाना मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now