IPL Records- 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल इतिहास में 5 या उससे ज्यादा टीमों के लिए खेले हैं

युवराज सिंह, इरफान पठान
युवराज सिंह, इरफान पठान

#) दिनेश कार्तिक (दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स XI पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस)

 दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइटराइडर्स के मौजूदा कप्तान दिनेश कार्तिक आईपीएल में 5 टीमों का हिस्सा रहे हैं। 2008 से लेकर 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स (पहले डेयरडेविल्स) का हिस्सा रहे। इसके बाद 2011 में किंग्स XI पंजाब, 2012-2013 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। 2014 में एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में जोड़ लिया, लेकिन 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीद लिया। हालांकि वो एक सीजन ही उनके साथ रहे और अगले दो साल 2016-17 वो गुजरात लायंस के साथ थे।

2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें खरीदा और अपना कप्तान बनाया, अभी भी वो केकेआर के साथ ही हैं।दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 182 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 129.80 के स्ट्राइक रेट से 3654 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता