Virat Kohli Best Innings in ODis: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा था, जिन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 100* रन की लाजवाब पारी खेली थी।
इस तरह कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है। अपनी इस पारी से कोहली ने फॉर्म में वापसी का भी ऐलान किया। इस आर्टिकल में हम आपको कोहली की उन 5 पांच यादगार पारियों के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में टारगेट का पीछा करते हुए खेली हैं।
5. 58* बनाम श्रीलंका, चैंपियंस ट्रॉफी 2013
आईसीसी टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली द्वारा खेली गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ आई थी। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 180 रन ही बना पाई थी। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 35 ओवरों में ही इस टारगेट को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इसमें विराट कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिन्होंने 64 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए थे। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।
4. 79* बनाम वेस्टइंडीज, चैंपियंस ट्रॉफी 2009
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 का 12वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के भारत के सामने जीत के लिए 130 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेन इन ब्लू ने 33वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। हालांकि, टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक बार मुश्किल में नजर आई थी, क्योंकि उसके दो विकेट 12 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। लेकिन कोहली ने नाबाद 79 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
3. 96* बनाम बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी 2017
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे। हालांकि, रोहित शर्मा (123*) और विराट कोहली (96*) की लाजवाब पारियों की वजह से भारत को इस टारगेट को चेज करने में ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। टीम इंडिया ने 9 विकेट से बांग्लादेश को पटखनी दी थी।
2. 95 बनाम बंगलदेश, वनडे वर्ल्ड कप 2023
आईसीसी टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक 2023 वनडे वर्ल्ड कप में धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी। जिसमें उन्होंने 95 रन की अहम पारी खेली थी। कीवी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 274 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेजबानों ने 48 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। इसमें सबसे बड़ा योगदान कोहली का रहा, जिनके बल्ले से 95 रन की पारी आई थी।
1. 100* रन बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मौजूदा संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को विराट कोहली की वजह से याद किया जाएगा। हर बार की तरह किंग कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और उनका भारत के खिलाफ जीतने का सपना चकनाचूर किया। कोहली की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।