टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में 3-0 के अंतर से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से 25 फरवरी तक वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे और वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसकी कमी भारतीय टीम को वनडे सीरीज में खली थी और अब टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा के ना खेलने से भारत को नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की वापसी करा सकते हैं और पहले मैच में भारत को जीत दिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें - टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम रन पर ऑल आउट होने वाली 3 टीमें
जानिए कौन हैं वो पांच भारतीय खिलाड़ी :-
#1 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक भी जड़ा था।
कोहली अभी तक 84 टेस्ट मैचों की 141 पारियों में 7202 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका सबसे उच्च स्कोर 254 रनों का है। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 27 शतक और 22 अर्धशतक भी बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर भी उनके बल्ले ने अभी तक औसत प्रदर्शन किया है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जहां चार मैचों में 105 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में विराट कोहली पहले टेस्ट में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत को जीत दिला सकते हैं।
#2 मयंक अग्रवाल
अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जहां 215 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच में 243 रनों की पारी खेली थी।
मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर में 9 मैचों में 67.08 के औसत से कुल 872 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।
#3 जसप्रीत बुमराह
चोट लगने के कारण बाहर रहे जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी की है। हालांकि इन्हें विश्व क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर आईपीएल से निकलकर भारतीय टीम तक का सफर तय किया।
बुमराह ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 12 मैच ही खेले हैं और उनमें 2.64 की इकॉनमी रेट से कुल 62 विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बुमराह विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं और भारत को पहले मैच में जीत दिला सकते हैं।
#4 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने भी दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 3.23 की इकॉनमी रेट से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने पूरी सीरीज में 13 विकेट अपने नाम किए। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भी शमी ने दो मैचों में 9 विकेट झटके थे।
शमी के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई विकेट चटका सकते हैं और भारत को जीत दिला सकते हैं।