IPL 2020: 5 बल्लेबाज जो इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं

आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या
आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या

#2 हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की जितनी तारीफ की जाए, वह कम ही होगी। पांड्या ने मुंबई इंडियंस की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम में जगह बनाई। इसके अलावा चोट लगने के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने हाल ही में डीवाई पाटिल टी20 कप के दौरान भी 55 गेदों में 158 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें 20 छक्के भी शामिल थे। जबकि पांड्या ने अपने आईपीएल करियर में 66 मैचों में 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 1068 रन बनाए हैं, जिसमें 68 छक्के शामिल हैं। वहीं आईपीएल 2019 में भी पांड्या तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में 29 छक्के लगाए थे और वह आईपीएल 2020 में भी सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं।

#1 आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए पिछले कुछ सीजन में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में जहां बल्लेबाजी में 14 मैचों में 204 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 510 रन बनाए थे, तो वहीं इतने ही मैचों में 11 विकेट भी हासिल किए थे। इसके अलावा वह अपने आईपीएल करियर में 64 मैचों में कुल 1400 रन बना चुके हैं, जिसमें 120 छक्के शामिल हैं। रसेल ने पिछले सीजन में भी 52 छक्के लगाए थे और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का मामले में टॉप पर रहे थे। रसेल के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में भी सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma