भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल के जरिए हर साल कई युवा प्रतिभा हमारे सामने निकलकर आती हैं। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि विभिन्न फ्रेंचाइजी की ओर से लाजवाब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका भी मिलता है।
हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते और जल्द भारतीय टीम समेत लोगों की यादों से भी ओझल हो जाते हैं। जबकि आईपीएल से ही निकले हुए कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की ओर से ऐसा प्रदर्शन किया, कि विश्व क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।
आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले आईपीएल में अपना सिक्का जमाया और फिर उसके बल पर भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए अपार सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें : 3 भाग्यशाली क्रिकेटर जो आईपीएल 2020 से करेंगे अपना डेब्यू
जानिए कौन हैं वो पांच खिलाड़ी :-
#1 रविचंद्रन अश्विन
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। हालांकि बहुत कम ही लोगों को यह बात पता होगी कि अश्विन भी आईपीएल की ही देन हैं। अपनी कई गेंदबाजी तकनीक कैरम बॉल, लेग ब्रेक और आर्म बॉल के जरिए उन्होंने बल्लेबाजों में काफी खौफ पैदा किया।
उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को साल 2010 में आईपीएल का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अश्विन ने उस सीजन में 6.10 की इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन का ही परिणाम रहा कि उन्हें इंडियन टीम में जगह दी गई और उन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए भी काफी नाम कमाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मात्र 70 मैच खेलते हुए 362 विकेट अपने नाम किए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 हार्दिक पांड्या
बेहद कम समय में दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ियों में अपना नाम बना चुके हार्दिक पांड्या भी आईपीएल की ही देन हैं। काफी विषम परिस्थितियों का सामना करने वाले हार्दिक पांड्या की शुरुआती पारिवारिक हालत ऐसी थी कि उन्हें केवल एक प्लेट मैगी खाकर क्रिकेट की प्रेक्टिस करनी पड़ती थी।
इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की ओर से 2015 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले पांड्या ने बेहद कम समय में ही भारतीय टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनके लंबे-लंबे छक्कों ने सभी को आकर्षित किया और आक्रामक बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनकी क्षमता को उनकी केकेआर के खिलाफ पिछले सीजन में 34 गेंदों में खेली गई 91 रनों की पारी से ही आंका जा सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#3 रविंद्र जडेजा
सर जडेजा के नाम से मशहूर रविंद्र जडेजा भी आईपीएल की ही देन हैं, भारतीय टीम में उनके लाजवाब प्रदर्शन के कायल खुद कप्तान धोनी भी थे। उन्होंने विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टीम के घुटने टेकने के बाद अकेले मोर्चा संभाला। इसके अलावा साल 2008 में अंडर-19 टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने टीम के विश्वकप जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
साल 2010 के आईपीएल में बैन होने और बेहद लचर प्रदर्शन के कारण जडेजा की काफी आलोचना भी हुई लेकिन इसके बाद उन्होंने 2012 के आईपीएल में शानदार वापसी की और 12 विकेट हासिल किए। जिसकी बदौलत जडेजा ने भारतीय टीम की टेस्ट कैप भी हासिल की। उन्होंने 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#4 यूसुफ पठान
बड़े-बड़े छक्के लगाने और जरूरत के समय मैच जिताऊ पारी खेलने में सक्षम यूसुफ पठान भी आईपीएल में चमके और फिर भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका हासिल किया। यूसुफ पठान ने अपने पहले ही सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वैसा शायद ही कोई अन्य खिलाड़ी अब कर सके। उन्होंने अपने पहले सीजन में 435 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट भी चटकाए थे।
वहीं अगले 2009 के सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से उन्होंने 2010 के आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महज 37 गेदों में ही यह शतक लगाया था। जिसका परिणाम हुआ कि उन्हें साल 2011 की विश्वकप टीम में भी चुना गया और भारतीय टीम ने वह विश्वकप जीता।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#5 युजवेंद्र चहल
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की सफल जोड़ी के बाद अब भारतीय टीम के पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनरों की बेहतरीन जोड़ी मौजूद है। चहल ने भी आईपीएल के जरिए भारतीय टीम का सफर तय किया है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद उनकी किस्मत चमकी।
उसके बाद से उन्होंने आईपीएल के हर सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्रमशः 12, 23, 21, 14, 12, 18 विकेट हासिल किए। इसी बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम रहा कि 2016 में उन्हें भारतीय टीम की ओर से अपना डेब्यू करने का मौका मिला। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चहल भारतीय टीम का नियमित हिस्सा बन गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।