#4 मार्क वुड
विश्वकप 2019 में इंग्लैंड को सफलता दिलाने के पीछे मार्क वुड जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज का बहुत बड़ा रोल रहा है। उनकी धारदार गेंदबाजी ने सभी टीमों के बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया है। वह मध्य के ओवर और डेथ ओवर में इंग्लैंड के लिए विकेट निकालने में सक्षम हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 150 से लेकर 154 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है और इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में 29.8 के स्ट्राइक रेट से कुल 18 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह हमें अगले साल होने वाले आईपीएल में दिख सकते हैं। बताते चलें कि वह 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं लेकिन उस वक्त उन्होंने मात्र एक मैच ही खेला था।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट के सबसे यादगार लम्हें जिन्हें आप कभी नहीं भूल पाएंगे
जो टीम इन्हें खरीद सकती हैं : चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स
#3 जेम्स नीशम
इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी के एक आसान नियम के जरिए विश्वकप 2019 का खिताब हारने वाली न्यूजीलैंड के पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जो गेंद और बल्ले दोनों से प्रहार करने में माहिर है। जेम्स नीशम ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से कप्तान केन विलियमसन समेत सभी को प्रभावित करने का काम किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 21.6 की स्ट्राइक रेट से 15 विकेट तो चटकाए ही हैं, साथही 232 रन भी बनाए हैं। साथ ही वह फील्ड में भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके प्रदर्शन की वजह से अगले साल आईपीएल में कोई न कोई फ्रेंचाइजी उन पर दाव लगा सकती है।
जो टीम इन्हें खरीद सकती हैं : राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब