5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 में जीत सकते हैं ऑरेंज कैप

जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर
जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2020 इस साल 29 मार्च को शुरू हो रहा है और इस साल पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और वहीं फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल क्रिकेट में दुनिया की सबसे रोमांचक लीगों में से एक है और उसका मुख्य कारण विस्फोटक बल्लेबाजी है।

आईपीएल में करोड़ों प्रशंसकों के सामने हर एक खिलाड़ी अपनी काबिलियत दिखाकर नाम कमाना चाहते हैं और आईपीएल भी अच्छे खिलाड़ियों को कई पुरस्कारों से नवाजता है जैसे कि बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट, सुपर स्ट्राइकर जैसे कई अन्य पुरस्कार और उसी में से एक है 'ऑरेंज कैप' जो कि उस खिलाड़ी को दी जाती है जिसने उस सीजन के आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाए हों।

इस साल के आईपीएल में भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऐसे में हम बात करने वाले हैं पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल ऑरेंज कैप जीतने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

#1 टॉम बैंटन

टॉम बैंटन
टॉम बैंटन

युवा विस्फोटक खिलाड़ियों में इस समय सबसे ज्यादा चर्चित नाम किसी का है तो वह है टॉम बैंटन। इंग्लैंड के सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज टॉम गेंद को सीमा रेखा के बाहर मारने के लिए जाने जाते हैं।

इस सीजन केकेआर के लिए खेलने वाले टॉम 2019 टी-20 वाइटलिटी ब्लास्ट में बाबर आज़म के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 13 मैचों में 42.23 की औसत और 161.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 549 रन बनाए।

इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में सिर्फ बिग बैश लीग में 16 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया, जिसमें एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी शामिल थे। केकेआर द्वारा सिर्फ 1 करोड़ में खरीदे गए टॉम का यह पहला आईपीएल होगा। इसमें कोई शक नही है कि उनके पास सीजन का सबसे बड़ा स्कोरर होने की क्षमता है।

#2 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

इसमें कोई संदेह नहीं है कि केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल ने लगातार टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वह साल 2019 में 593 रनों के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके अलावा 2018 के आईपीएल में भी वह ऑरेंज कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर थे। वह इस समय भारत के लिए भी अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा, वे अब किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान भी हैं। टीम की कमान अपने सर पर लेकर राहुल इस साल के आईपीएल के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए हैं और ऐसे में वो अपने बल्ले से टीम को सहयोग देने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह देखना काफी रोमांचक होगा कि क्या वह इस साल आईपीएल ट्रॉफी और ऑरेंज कैप दोनों जीत सकते हैं।

#3 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

क्रिकेट के किसी भी प्रारूप की बात हो और उसमें विराट का नाम ना हो ऐसा तो होना बहुत मुश्किल दिखाई देता है। 5412 रनों के साथ कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कोहली आईपीएल में भी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे और आरसीबी को उनका पहला खिताब भी दिलाना चाहेंगे और ऐसे में विराट को आईपीएल में कुछ 'विराट' पारियां खेलनी होंगी।

कोहली ने 2016 के सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था जब वह अब तक अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे थे, उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे।

#4 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में आकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो वह है ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर।

डेविड वॉर्नर को आईपीएल में खेलना बहुत पसंद है। वह साल 2015, 2017 और 2019 में तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 142.39 की स्ट्राइक-रेट के साथ 4706 रन बनाए हैं जो किसी भी विदेशी खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा है।

इसके अलावा, बैन के बाद वापसी करते हुए उन्होंने पिछले सीज़न में मात्र 12 मैचों में 692 रन बनाए और आईपीएल 2020 में वो ऑरेंज कैप के लिए प्रबल दावेदार हैं।

#5 श्रेयस अय्यर

 श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

यह नाम शायद आपको थोड़ा हैरान करे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले ही आईपीएल में अपनी पहचान बना ली है और इसमें कोई शक नही है कि वो 2020 आईपीएल में ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

साल 2019 श्रेयस के लिए काफी अच्छा रहा था और पिछले साल आईपीएल में भी उन्होंने 30.86 की औसत के साथ 463 रन बनाए। कप्तानी का भार अपने कंधों पे लिए हुए श्रेयस इस साल आईपीएल में कुछ बड़ा कर सकते हैं क्योंकि भारत के लिए भी वे लगातार टी-20 क्रिकेट टीम का हिस्सा है और अच्छा करते हुए चले आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications