#2 केएल राहुल
इसमें कोई संदेह नहीं है कि केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल ने लगातार टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वह साल 2019 में 593 रनों के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके अलावा 2018 के आईपीएल में भी वह ऑरेंज कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर थे। वह इस समय भारत के लिए भी अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा, वे अब किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान भी हैं। टीम की कमान अपने सर पर लेकर राहुल इस साल के आईपीएल के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए हैं और ऐसे में वो अपने बल्ले से टीम को सहयोग देने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह देखना काफी रोमांचक होगा कि क्या वह इस साल आईपीएल ट्रॉफी और ऑरेंज कैप दोनों जीत सकते हैं।
#3 विराट कोहली
क्रिकेट के किसी भी प्रारूप की बात हो और उसमें विराट का नाम ना हो ऐसा तो होना बहुत मुश्किल दिखाई देता है। 5412 रनों के साथ कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कोहली आईपीएल में भी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे और आरसीबी को उनका पहला खिताब भी दिलाना चाहेंगे और ऐसे में विराट को आईपीएल में कुछ 'विराट' पारियां खेलनी होंगी।
कोहली ने 2016 के सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था जब वह अब तक अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे थे, उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे।